CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा,तीन की मौत,दो गंभीर

Share

  • प्र
  • प्रतापपुर,04 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थानांतर्गत मंगलवार की रात 11 बजे के करीब प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां के पास पिकअप व कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
    जानकारी अनुसार, मंगलवार की रात प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार क्रमांक ष्टत्र 29 ्रश्व 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में स्थित गोटगवां के नजदीक टमाटर लोड कर बनारस जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक क्क 64 ्रभ् 6380 से कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से पिकअप व कार के परखच्चे उड़ गए।
    इस भीषण दुर्घटना में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल 24 पिता प्रतोष पटेल, दीपक पटेल 23 पिता मिथलेश पटेल, पुष्पेंद्र भाई पटेल 21 पिता सुरेन्द्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार चौथे युवक विनय यादव 25 निवासी बटई को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
    इधर घटना में पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा 42 वर्ष निवासी फुंदुरडीहारी अंबिकापुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply