वीडियो वायरल,पुलिस ने मामला दर्ज किया
रायपुर,03 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेडमास्टर ने महिला बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) के साथ मारपीट की। पूरा मामला अभनपुर के बीईओ कार्यालय का है, जहां परसदा गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर राजन बघेल ने बीईओ धनरेश्वरी साहू के साथ हाथापाई की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हेडमास्टर राजन बघेल अपने निजी काम से बीईओ कार्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने बीईओ साहू पर अपने कर्मचारियों की गोपनीय जानकारी में क मार्किंग करने के लिए दबाव बनाया। हालांकि, बीईओ ने उस पर ख मार्किंग की थी, जिससे हेडमास्टर गुस्से में आ गए। गुस्से में आकर, उन्होंने पहले अपनी फाइल को टेबल पर पटका, फिर गाली-गलौज करते हुए बीईओ का गला दबा दिया और उन्हें टेबल पर पटक दिया। बीईओ कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह बीईओ को बचाया और आरोपी हेडमास्टर को अलग किया। इसके बाद, बीईओ साहू ने अभनपुर थाने पहुंचकर हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीईओ का मेडिकल परीक्षण करवाया और आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कार्य में बाधा डालने और हत्या की कोशिश के आरोप में कार्रवाई शुरू की है।अभनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हेडमास्टर राजन बघेल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। कलेक्टर ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और महिला अधिकारी के सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
घटना के बाद महिला अधिकारी बीईओ धनरेश्वरी साहू डरी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट के बाद वे मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद, कलेक्टर ने भी महिला अधिकारी को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
