रांची,03 दिसम्बर 2024 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने रांची में बीटेक की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने और शव को घर में जला देने के बहुचर्चित केस के अभियुक्त राहुल राज उर्फ रॉकी राज उर्फ अंकित उर्फ राज श्रीवास्तव उर्फ आर्यन की फांसी की सजा तामिल करने पर रोक लगा दी है। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए निचली अदालत और झारखंड हाईकोर्ट से इस केस का रिकॉर्ड मंगाने का निर्देश दिया है।
Check Also
कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए
Share वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)। आरजी कर मेडिकल …