माही इलेवन ने मारी बाजी, द्वितीय विजेता बने व्हाइट टाइगर
-बागी कलम-
अनूपपुर 03 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। 22 अक्टूबर से प्रारंभ टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 2 दिसंबर को संपन्न हुआ। समापन मैच का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर, दीप प्रज्जवलन कर, राष्ट्रगान के उपरांत किया गया। कार्यक्रम मे निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया मुख्य अतिथि के रूप में एवं अतिथि के रूप में खान प्रबंधक झिरिया भूमिगत खदान आर.बी. नेताम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार, सभापति जीतेंद्र चौहान, पार्षदगण निर्भय नारायण राव, बिजेंद्र देवांगन, चंदा देवी महरा व अन्य जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। पधारे हुए अतिथियों का व्हाइट टाइगर समिति व सहयोग मे लगे परिषद के कर्मचारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
खेल से व्यक्तित्व का विकास होता हैःसुनील चौरसिया
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने खिलाडि़यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति रुचि लाना और प्रोत्साहित करना था। खेल समाज का अभिन्न अंग है,खेल से व्यक्तित्व का विकास भी होता है और खेल में बेहतर प्रदर्शन आपको एक दिन जिले, राज्य और देश के लिए प्रतिनिधित्व का मौका भी दे सकता है। वही झिरिया भूमिगत के खान प्रबंधक आर.बी. नेताम ने भी समस्त खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि खेल मे बेहतर प्रदर्शन कर अपने नगर और जिले का नाम रोशन करे।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर उपयंत्री शिवराम इडपाचे, पार्षद पति योगेश पालीवाल,रमेश यादव,राजेन्द्र महरा नागरिकगण एवं खेल प्रेमी रामनारायण यादव, अनूप सिंह, नलिनीरंजन महाता, सुजीत पाण्डेय, संजीत दूबे, विपिन मिश्रा, आलोक मित्रा परिषद के कर्मचारी सत्येन्द्र चौहान, अखिलेश सिंह परिहार, तीरथ पनिका, विशाल महतो, हरिश सिंह, अजय राम, मुन्नापाल, धीरेंद्र सिंह, अनुरूद्ध प्रसाद दाहिया, प्रशांत केशरवानी, विजय यादव, व्हाइट टाइगर समिति के सदस्य व आयोजकर्ता गौरव महाता, करूणा निधान सिंह, एजाज अहमद, विपिन दूबे, विनोद श्रीवास्तव, अविनाश यादव, अंतोष कुमार साव, अमित सिंह, नवीन शर्मा,अंकुश सिंह, विशाल, शिवा,जावेद, कमल, राजीव, रमाकांत साहू, मनीष, सूर्यकांत साहू, सुनील कुमार गुप्ता तथा आसपास के क्षेत्र से पहुंचे खिलाड़ी प्रेमी समेत बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
11 दिनो तक चली प्रतियोगिता
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन व्हाइट टाइगर समिति पौराधार के द्वारा व नगर परिषद डूमरकछार के सहयोग से किया गया था। 11 दिनो से लगातार चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता मैच मे कई टीमो मे भाग लिया जिसमे लैक पेंथर, नगर परिषद डूमरकछार कर्मचारी टीम, फुलवारी टोला टाइगर-11, विक्रमादित्य वार्ड नं 10 की टीम, टीम बैहाटोला व अन्य टीमो ने भाग लेकर बल्लेबाजी,गेंदबाजी, व फिल्डिंग का शानदार प्रदर्शन भी किया।
द्वितीय विजेता बने
व्हाइट टाइगर
फाइनल मैच मे छाीसगढ़ राज्य के खोंगापानी की टीम माही-11 और पौराधार की टीम व्हाइट टाइगर के बीच मुकाबला हुआ । जिसमे माही-11 की टीम ने 12 ओव्हर मे 158 रन बनाए और व्हाइट टाइगर ने 12 ओव्हर मे 58 रन बनाया। जिसका अंतिम परिणाम प्रथम विजेता माही-11 ने जीता और द्वितीय विजेता व्हाइट टाइगर रहा। विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गयी।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …