बैकुण्ठपुर@सरकारी एम्बुलेंस में बैठकर कर्मचारी पहुंचे पिकनिक मनाने

Share

केल्हारी उप स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस से हसदेव नर्सरी डॉक्टर और कर्मचारी पहुंचे थे पिकनिक मनाने

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 17 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में स्वास्थ्य विभाग के सरकारी एम्बुलेंस के निजी उपयोग का मामला सामने आया है और यह मामला कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत केल्हारी उप स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ मामला है जिसमें यह देखने मे आया है कि केल्हारी उप स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी एम्बुलेंस को लेकर चिकित्सकों सहित अस्पताल के कर्मचारियों का दल पिकनिक मनाने हसदेव नर्सरी पहुंचा था जहां चिकित्सक व अन्य कर्मचारी अपने अपने निजी वाहनों से पहुंचे थे वहीं स्वास्थ्य विभाग के सरकारी एम्बुलेंस में पिकनिक से संबंधित सभी सामग्रियों को भरकर लाया गया था। वहीं जब स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस के ड्राइवर से जब इस संबंध में लोगों ने पूछना चाहा कि आखिर एम्बुलेंस में पिकनिक से संबंधित सामग्री जिसमें बर्तनों सहित बैठने के लिए दरियां सहित अन्य सामग्रियों का भण्डारण है और वह एम्बुलेंस में रखकर क्यों और किसलिए पिकनिक स्थल पर लाया गया है तो एम्बुलेंस ड्राइवर एम्बुलेंस लेकर फरार हो गया।

स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस में पिकनिक मनाने जाना गंभीर अनियमितता का मामला

यदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ीं ऐसी व्यवस्थाओं जिसमें लोगों को मिलने वाली सुविधाएं शामिल हों का दुरुपयोग करने लगें तो फिर स्वास्थ्य विभाग का हाल क्या होगा यह खुद समझा जा सकता है और स्वास्थ्य विभाग में प्रदत्त सुविधाओं जो जनता के लिए है का उपयोग यदि स्वास्थ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खुद के लिए ही किया जाने लगे तो यह गम्भीर आर्थिक अनियमितता का मामला हो जाता है। जिस तरह केल्हारी उप स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी एम्बुलेंस का उपयोग पिकनिक मनाने के लिए किया गया है उसको देखते हुए इस मामले में दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए जिन्होंने भी एम्बुलेंस को पिकनिक के लिए उपयोग में लाया और जिन्होंने भी ऐसा करने की अनुमति दी साथ ही जो जो पिकनिक में।शामिल थे इसके लिए सभी को दोषी मानकर कार्यवाही करने की जरूरत है।

मरीजों की सुविधा के लिए अस्पतालों में एम्बुलेंस की रहती है व्यवस्था

किसी भी शासकीय या निजी अस्पतालों में यदि एम्बुलेंस की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन करके रखता है तो उसके पीछे की वजह यह होती है कि एम्बुलेंस मरीजों को जरूरत पड़ने पर घर से अस्पताल लाने ले जाने, जरूरत पड़ने पर अस्पताल से अच्छे इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।अब यदि मरीजों की सुविधा के लिए शासन या स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए एम्बुलेंस का दुरुपयोग खुद चिकित्सकों व अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाने लगेगा, पिकनिक के लिए एम्बुलेंस ले जाया जाने लगेगा तो फिर मरीजों को जरूरत में एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकेगी और यह सरासर गलत है और ऐसे मामलों में कार्यवाही होनी चाहिए।

मरीजों को जरूरत पर नहीं उपलब्ध हो पाता है एम्बुलेंस

वैसे कोरिया जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का आलम यह है कि आम लोगों को जरूरत पर यदि एम्बुलेंस की जरूरत किसी अपने परिजन मरीज के लिए है तो एम्बुलेंस आसानी से उपलब्ध हो सके यह संभव नहीं है, बिना सिफारिश बड़े नेताओं से दबाव डलवाये बिना मजाल नहीं कि एम्बुलेंस की सुविधा किसी आम मरीज को मिल जाये। वहीं पिकनिक में एम्बुलेंस के उपयोग के मामले से यह भी साबित हो गया है जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या आलम है और किस तरह सरकारी एम्बुलेंस में विभाग के अधिकारी कर्मचारी पिकनिक मना रहें हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply