सूरजपुर@अवैध धान जब्ती पर राजस्व विभाग व टीम की बड़ी कार्यवाही

Share


अलग-अलग मामलों में 212 क्विंटल धान जब्त
सूरजपुर,02 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। समर्थन मूल्य पर बिचौलियों द्वारा समितियों में अवैध धान खपाए जाने की आशंका को देखते हुए, कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश पर जिले में निरंतर छापेमार की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम लगातार संदिग्ध स्थल व व्यापारियों के गोदामों की जांच कर रही है। किसानों के हित में राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग के सयुक्त तुम द्वारा अवैध धान जप्त करने निरंतर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध धान भंडारण को लेकर जिले के रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम सोनपुर, उप तहसील देवनगर मे राजस्व, मंडी एव खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर श्री अनिल साहू पिता श्री विजेंद्र साहू के पास से 100 मि्ंटल अवैध धान ज़प्त कर उसके गोदाम को सील किया गया है। इसके अलावा विकासखंड के साल्ही ग्राम के श्री सुनील साहू पिता श्री रामाशंकर साहू के घर से 112 मि्ंटल अवैध धान के जप्ती की कार्यवाही भी की गई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply