सूरजपुर,@महिला टीचर को बंदूक से धमकाने के आरोप में प्रधानाध्यापक सस्पेंड

Share


सूरजपुर, 02 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के सूरजपुर में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक महिला शिक्षिका को बंदूक दिखाकर धमकाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
आरोपी सुशील कुमार बरबसपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और शिक्षक को बंदूक दिखाकर धमकाया तथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। यह मामला तब प्रकाश में आया जब शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर @क्या रिटर्निंग ऑफिसर की गलती किसी प्रत्याशी की हार वजह बनी?

Share प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित करने में रिटर्निग ऑफिसर की गलती आई सामने रिटर्निंग …

Leave a Reply