रामानुजगंज 17 जनवरी 2022(घटती घटना) कलेक्टर कुंदन कुमार ने मिलरों की बैठक लेकर निर्देशित किया था कि वह धान का समय पर उठाव करें। साथ ही साथ एफसीआई में चावल भी जमा करें। किंतु निर्देश उपरांत भी मिलरों का अपेक्षित सहयोग ना मिलने पर 16 राइस मिलर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जिले के 04 राईसमिल द्वारा अभी तक एफसीआई के डीओ हेतु आवेदन नहीं किया गया है तथा 12 राईसमिल द्वारा एक भी लॉट चावल एफसीआई में जमा नहीं किया गया है। उक्त कारणों से नालंदा, राजकुमार, महावीर, जय माँ दुर्गा, जय बालाजी, नारायण पैडी, ओम राईसमिल, मनोकामना, गणपति, सर्वमंगला, शिवशक्ति, माँ लक्ष्मी, माँ संतोषी, आर. के. राईसमिल, श्री साईं तथा जय वीर हनुमान राईसमिल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही समय पर परिवहन न करने पर धान परिवहनकर्ता को भी नोटिस जारी किया गया है। परिवहनकर्ता श्रीमती सुनिता देवी द्वारा धान उपार्जन केन्द्र से संग्रहण केन्द्र में धान परिवहन के लिए पर्याप्त मात्रा में गाçड़यां नहीं लगाई गई हैं।
Check Also
रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी
Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …