अंबिकापुर, 02 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। पीजी कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कराई जाती है। एलएलबी के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा जुलाई महीने में कॉलेज प्रबंधन ने लिया था। परीक्षा में 160 छात्र शामिल हुए थे। कॉलेज प्रबंधन ने रविवार की शाम एलएलबी सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी किया। इसमें 80 छात्रों का बैक लग गया है और 30 छात्र फेल हो गए हैं। मात्र 50 छात्र ही पास हुए हैं, जो एलएलबी के पांचवें सेमेस्टर में पहुंचे हैं। फेल हुए छात्रों ने रविवार को कॉलेज पहुंचकर जारी परीक्षा परिणाम का विरोध जताते हुए हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज का गेट बंदकर करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। छात्रों ने कहा कि, इसी दिसंबर महीने में अध्ययनरत छात्रों के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा ली जानी है। वे पांचवें सेमेस्टर की तैयारी में जुटे थे। पिछले सेमेस्टर में छात्रों को कॉलेज प्रबंधन द्वारा जानबुझकर फेल किया गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा परिणाम जारी करने में कॉलेज प्रबंधन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। छात्रों का कहा कहना है कि वैसे छात्रों को जानबुझकर फेल किया गया है जो छात्रहीत की बात करते हैं और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाते हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बोनस अंक व कॉपी की पुनः जांच कराकर जल्द से जल्द परिणाम घोषित किए जाने की मांग की है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि पीजी कॉलेज में कोई भी विषय की पढ़ाई यहां नहीं हो रही है। कॉलेज के पास इन्वर्टर तक नहीं है। बिजली गुल होने पर परीक्षाएं अगले दिन के लिए टाल दी जाती हैं। वहीं छात्रों ने न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। करीब तीन घंटे के हंगामे के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
‘कॉपियां जांची
जाती है बाहर’
मामले में कॉलेज के प्राचार्य रिजवानुल्ला ने बताया कि एलएलबी की कॉपियां जांचने के लिए बाहर भेजी जाती है। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में अविश्वास है तो उनकी कॉपियां पुन: जांच कराई जाएगी। जो भी निणर्य लिया जाएगा वह छात्रहित में होगी।
Check Also
बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक
Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …