रायपुर@246 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Share


रायपुर,01 दिसम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत 246 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा जून 2025 में होगी। इस भर्ती में आबकारी उप निरीक्षक के सबसे ज्यादा 90 पद शामिल हैं, और डीएसपी के लिए 21 पद हैं, पिछली बार डीएसपी के लिए पद नहीं थे। मुय परीक्षा जून में होगी।
वहीं, राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुय परीक्षा में इस बार कुछ बदलाव की संभावना है। सीजीपीएससी पिछले कई वर्षों से संविधान दिवस पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर रहा है। 246 पदों में सामान्य के 96, अजा के 34, अजजा के 85 और अपिव के 31 पद शामिल हैं। सीजीपीएससी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीएससी.सीजी.जीओव्ही.आईएन पर जाकर अभ्यर्थी अपने आवेदन 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर रात्रि 11.59 बजे तक भर सकते हैं।
निम्न पदों पर होगी भर्ती
उप जिलाध्यक्ष 7
उप पुलिस अधीक्षक 21
वित्त अधिकारी 7
जिला आबकारी अधिकारी 2
सहायक संचालक वित्त 3
सहायक संचालक (पंचायत) 1
सहायक संचालक (जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी) 2
सहायक संचालक (समाज कल्याण विभाग) 7
मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत 3
बाल विकास परियोजन अधिकारी 6
लेखा सेवा अधिकारी 32
नायब तहसीलदार 10
राज्य कर निरीक्षक 37
आबकारी उप निरीक्षक 90
उप पंजीयक 6
सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार 5
सहायक जेल अधीक्षक 7


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply