मंदसौर@ हमारे लिए मर चुकी है बेटी…तेरहवीं करने का निर्णय

Share

मंदसौर,01 दिसम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने जब प्रेमी के साथ प्रेम विवाह कर लिया तो परिवार गुस्सा हो गया। इसके बाद युवती के भाई और पिता ने तेरहवीं की रस्में पूरी कर दी. मामला जिले के शक्करखेड़ी गांव का है। जहां उमेश पाटीदार की बहन जिसका नाम भगवती है, वहीं जिले के भीतितरोद गांव के दीपक पाटीदार नामक युवक के साथ चली गई और प्रेम विवाह कर लिया। इस बात की सूचना जब परिवार वालों को लगी तो यह बात परिजनों को नागवार गुजरी। जिसके बाद भाई और पिता ने 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे घर में युवती की फोटो सामने रखकर तेरहवीं की रस्में पूरी की.किसी के मरने के बाद जिस तरह तेरहवीं का आयोजन किया जाता है, ठीक वैसे परिवार वालों ने युवती की रस्में अदा की। परिवार वालों ने करीब 5 दिन पूर्व गोरनी पत्रिका के नाम से एक कार्ड छपवाया और रिश्तेदारों में भी वितरीत किया। इतना ही नहीं यह कार्ड सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। आपको बता दें कि मंदसौर जिले में हाल ही में यह दूसरा मामला है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply