अम्बिकापुर@अवकाश के दिन जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ गौठान का किया भ्रमण

Share

अम्बिकापुर 17 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छुट्टी में नव पदस्थ जनपद सीईओ पहुंचे ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ गौठान का भ्रमण कर गोबर खरीदी का जायजा लिया जहां गोबर खरीदी पर संतोष जाहिर की वहीं दूसरी ओर गौठान तक जाने वाली जर्जर सड़क व पुलिया लेकर को लेकर जल्द निराकरण करने की बात कही साथ ही ग्राम पंचायत भवन के चंद्रगढ़ में ताला लगा देखकर गुस्से में दिखे पंचायत भवन में ताला लगा देख तत्काल ग्राम पंचायत के सचिव को फोन लगाकर कहां पंचायत में डेरा लेकर रहने की हिदायत दी क्योंकि महीने भर शायद ही सचिव का पंचायत में उपस्थिति रहती है यही नहीं ग्राम वासियों को छोटी मोटी कार्य के लिए सचिव के घर उनके घर जाना पड़ता है जो ग्राम पंचायत से 10 किलोमीटर दूरी पर है 9 सदस्यों ने यह भी कहा कि वार्ड क्रमांक 8 के अगस्त माह में मृत्यु हो चुकी थी तो उनकी सूचना जनपद में क्यों नहीं दी गई उस पर तत्काल स्पष्टीकरण दें नौ पदस्थ सीओ की इस रूप को देखते हुए ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त है उन्हें एहसास होने लगा है की आजादी के बाद से जब से पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ है तब से ऐसे सीओ का राजपुर जनपद में पदस्थापना हुई है इस विषय को लेकर ग्रामीणों से पूछने पर कहा गया कि हमारे ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ में सरपंच का नहीं जिओ का राज चलता है जबकि सरपंच उनके आते हैं सचिव एकमात्र पंचायत का कर्मचारी होता है लेकिन विगत दशकों पूर्व से देखा यह जा रहा है की एक पंचायत( सरपंच जो ग्राम पंचायत के निवासियों के द्वारा चुनकर आता है ऐसे) जनप्रतिनिधि से ज्यादा सचिव अपना हुकूमत चलाते हैं अब देखना यह है नव पदस्थ जनपद सीईओ सचिव पर लगाम डालने पर कितने सफल होते हैं द्य इस विषय को लेकर नव पदस्थ जनपद सीईओ से मोबाइल पर चर्चा की तो उनके द्वारा कहा गया मेरे रहने के दौरान यदि किसी भी ग्राम वासियों की सचिव व रोजगार सहायक की शिकायत आती है तो उक्त पंचायतों की सचिवों की जांच पर खामियां आएगी तो बख्शा नहीं जाएगा


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply