रायपुर,@ पूरा हुआ टारगेट तो सीएम ने जनता को दी बधाई

Share


@ ये उपलब्धि है बेमिसाल, इसके लिए छत्तीसगढ़ वासियों का आभार…
@ छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पूरा किया सदस्यता अभियान का टारगेट…
@ सीएम साय ने प्रदेश के सभी नए कार्यकर्ताओं का किया स्वागत…
@ बीजेपी ने 86 दिनों में बनाए 60 लाख से ज्यादा सदस्य…
@ छत्तीसगढ़ को पहले मिला था 50 लाख का टारगेट, बाद में बढ़ाया…
रायपुर,30 नवम्बर2024 (ए)
। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सदस्यता अभियान को अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है। बीजेपी संगठन ने 86 दिन में 60 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए हैं। सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा होने के अवसर पर बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी नरेश बंसल और बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने गुब्बारे उड़ाकर सदस्यता अभियान के टारगेट को पूरा करने की खुशी जताई। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
सीएम के कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
सीएम साय ने टारगेट पूरा होने पर अपने सोशल मीडिया पर लिखा- ये उपलब्धि है बेमिसाल, छत्तीसगढ़ वासियों का आभार। हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भाजपा की सदस्यता संख्या अपने लक्ष्य 60 लाख के आंकड़ें को पार कर गई है। राष्ट्र निर्माण में मजबूत सहभागी बनने को तत्पर इन सभी सदस्यों का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूं।
गौरवान्वित करने वाला क्षण
सीएम ने कहा- निश्चित ही यह प्रदेश भाजपा संगठन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गौरवान्वित करने वाला क्षण है। मैं सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सहृदय अभिनंदन करता हूं। आप सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्र और जनसेवा को समर्पित भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें।
जेपी नड्डा ने बढ़ाया था टारगेट
बीजेपी ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ को पहले 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट दिया था। उसके बाद सितंबर महीने में जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। नड्डा ने बैठक में सीनियर नेताओं से सदस्यता अभियान के टारगेट पर फोकस करने के लिए कहा था। इसके साथ ही उन्हों टारगेट को बढ़ाकर 60 लाख कर दिया था।
जेपी नड्डा ने टारगेट बढ़ाते हुए कहा था कि सभी सांसदों को 20-20 हजार, विधायकों को 10-10 हजार और बूथों पर 200 सदस्य बनाने हैं। नड्डा ने कहा कि वक्त कम है इसके लिए जुट जाएं। अब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने टारगेट को पूरा कर लिया है। इस मौके पर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।


Share

Check Also

रायपुर@ पत्रकारिता विश्वविद्यालय हुआ भ्रष्टाचार का शिकार

Share कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील…7 करोड़ की लागत से बना …

Leave a Reply