मुंबई@ ईडी की कार्रवाई के बीच आया राज कुंद्रा का पहला बयान

Share

मुंबई,30 नवम्बर 2024 (ए)।अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने 29 नवंबर को मुंबई और उत्तर प्रदेश समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अश्लील फिल्मों के निर्माण और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए उनकी डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग मामले में की गई। इसी बीच, राज कुंद्रा ने इस मामले में पहली बार आधिकारिक बयान दिया है।
ईडी की कार्रवाई के कुछ घंटों बाद, राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम बार-बार मामले में घसीटे जाने पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने यह बयान उनके लिए है, जो इससे जुड़े हैं। जैसा कि मीडिया को ड्रामा पसंद है, तो रिकॉर्ड साफ करते हैं। मैं पिछले 4 सालों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं। जहां तक ‘पोर्नोग्राफी’ और ‘मनी लॉन्डि्रंग’ के आरोपों का सवाल है, मैं कहना चाहता हूं कि सनसनीखेज खबरें सच्चाई को बदल नहीं सकतीं। अंत में, न्याय की ही जीत होगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply