सुरजपुर,@अशफ़ाक उल्ला की गिरफ्तारी के बाद शिकायतकर्ताओं की लगी लाइन

Share

-ओमकार पाण्डेय-
सुरजपुर,30 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर अशफाक उल्ला व उसके पिता जरीफुल्ला की पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तारी कर ली है, जिसके बाद अब शिकायतकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, अशफ़ाक उल्ला व उसके पिता की गिरफ्तारी 27 नवंबर को हुई थी और 30 नवंबर को कई सारे शिकायतकर्ता सूरजपुर थाने में आकर अशफाक उल्ला के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने पहुचे,शिकायतकर्ताओं की शिकायत को देखकर सूरजपुर की पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई,उन्हें भी यह उम्मीद नहीं थी कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद ऐसे शिकायतकर्ता थाने आएंगे और ठगी की शिकायत दर्ज करायंगे,पुलिस भी सभी शिकायतों को लेते गई और अब देखना यह है कि पुलिस सारे शिकायतों पर किस तरह से कार्रवाई करती है? वही अशफाक उल्ला पूरे मामले को लेकर रिमांड पर है और पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है, शिकायतकर्ताओं की बढ़ती शिकायत के बाद पुलिस का सर दर्द और बढ़ गया है, पुलिस से कोई चूक ना हो जाए इसलिए पुलिस भी फूक फूक कर कदम उठा रही है, वहीं पुलिस भी समझ चुकी है कि यह मामला अब करोड़ों का हो चुका है। 30 नवंबर सूरजपुर पुलिस के लिए काफी अहम दिन माना जाएगा, क्योंकि जिस प्रकार से शिकायतकर्ता थाने में आकर अशफाक द्वारा किए गए धोखाधड़ी की व्यथा बता रहे थे पुलिस भी अपना माथा पकड़ बैठी थी कि आखिर इस 23 साल के लड़के ने कैसे इतने लोगों को ठगा है, देर शाम तक पांच शिकायतकर्ताओं की शिकायत घटती घटना को लगी, वहीं सूत्रों का कहना है की तकरीबन 30 से 40 शिकायतें हुई हैं वही शिकायतकर्ताओ की उम्मीद अब पुलिस पर आकर टिक गई है।
शिकायत नंबर 1
अनवर मोमीन,आ. अमान उल्ला, उम्र लगभग 36 वर्ष, निवासी ग्राम भवराही, पोस्ट गंगौटी, तहसील भैयाथान, जिला सूरजपुर (छग) के द्वारा असफाक उल्ला,जरीफ उल्ला, निवासी ग्राम सोनपुर, पोस्ट बंजा, तहसील भैयाथान, जिला सूरजपुर पर आरोप लगाते हुए कहा की कंपनी में जमा कराकर डबल राशि का धोखा धड़ी कर 10 लाख रूपये मुझे से हड़प लिए, अनावेदकगण के द्वारा आवेदक को उनके कंपनी में पैसा जमा कराये जाने हेतु प्रलोभन दिया गया की अगर आपके द्वारा हम लोगो के कंपनी में कम से कम 10,00000 (दस लाख) रूपये राशि जमा करोगे तो 60 दिवस के भीतर उसकी दुगनी राशि यानि 20 लाख रूपये आपको प्राप्त होगा, जिसमें आवेदक उनके झांसे में आकर 2 लाख रूपये दिनांक 26/04/2024 से कई किस्तो में दिनांक 28/04/2024 तक प्रदान किया गया है एवं 8 लाख रूपये कैस के रूप में गवाह हसनैन रजा, आ. नियाज अहमद, एवं नजिम रजा आ. जउवाद अली, के समक्ष दिया गया है, उक्त राशि की समय सीमा पूर्ण होने पर अपने दिये हुये मूलधन 10 लाख रूपये एवं लाभांश राशि 10 लाख रूपये की मांग किये जाने पर टाल-मटोल करता रहा और आवेदक को दो चार दिन समय की मांग करता रहा, जिस पर आवेदक विश्वास करके समय प्रदान करता रहा लेकिन अनावेदकगण के द्वारा कोई राशि वापस नही कि गई, और अनावेदकगण अपना ग्राम में स्थित रहायसी मकान को छोड़ कर पुरे परिवार सहित फरार हो गये जिससे आज दिनांक तक आवेदक को कोई राशि प्राप्त नहीं हो सकी है, आवेदक के द्वारा उक्त राशि छ0ग0 राज्य ग्रामिण बैंक शाखा शिवप्रसादनगर एंव बैंक ऑफ इंडिया शाखा सूरजपुर से ट्रासफर किया गया था, उक्त राशि जमीन विक्रिय कर और वाहन को बेच कर दिया गया था।
शिकायत नंबर 2
हसनैन रजा, आ0 निमाज अहमद, उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी ग्राम भवराही, पोस्ट गगौटी, तहसील भैयाथान, जिला सूरजपुर के द्वारा अशफाक उल्ला, जरीफ उल्लानिवासी ग्राम सोनपुर, पोस्ट बंजा, तहसील भैयाथान, जिला सूरजपुर के विरुद्ध शिकायत कर आरोप लगया की अनावेदकगण के द्वारा आवेदक को उनके कंपनी में पैसा जमा कराये जाने हेतु प्रलोभन दिया गया की अगर आपके द्वारा हमलोगों के कंपनी में कम से कम 10 लाख रूपये राशि जमा करोगे तो 60 दिवस के भीतर उसकी दुगनी राशि यानि 20 लाख रूपये आपको प्राप्त होगा, उनके झांसे में आकर 7,50,000 (सात लाख पचास हजार) रूपये दिनांक 03/09/2023 से कई किस्तो में दिनांक 16/02/2024 तक प्रदान किया गया है एवं 2 लाख 50 हजार रूपये कैस के रूप में गवाह अमीर हमजा एवं मो. युसुफ के समक्ष दिया गया है, उक्त राशि की समय सीमा पूर्ण होने पर अपने दिये हुये मूलधन 10 दस लाख रूपये एवं लाभांश राशि 10 दस लाख रूपये की मांग किये जाने पर टाल-मटोल करता रहा और आवेदक को दो चार दिन समय की मांग करता रहा जिस पर आवेदक विश्वास करके समय प्रदान करता रहा लेकिन अनावेदकगण के द्वारा कोई राशि वापस नही कि गई, और अनावेदकगण अपना ग्राम में स्थित रहायसी मकान को छोड़ कर पुरे परिवार सहित फरार हो गये जिससे आज दिनांक तक आवेदक को कोई राशि प्राप्त नहीं हो सकी, है आवेदक के द्वारा उक्त राशि आईडीएफसी बैंक शाखा सूरजपुर से लोन निकालकर प्रदान किया गया था अब आवेदक के समक्ष उक्त लोन की राशि पटाने में असमर्थ एवं विवश हो गया है जिससे आवेदक परिवार के समक्ष हमेशा गमगीन एवं भय की जिन्दगी गुजार रहा है, और आवेदक के उपर बैंक का कर्ज दिन-प्रतिदिन बड़ते जा रहा है, जिससे आवेदक के समक्ष भुखो मरने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके संबंध में आवेदक के द्वारा स्वयं का शपथपत्र एवं बैंक का स्टेटमेंट आवेदन के साथ सलग्न किया गया।
शिकायत नंबर 3
रसीद मोहम्मद ने आरोप लगाते हुए कहा की जरीफ उल्ला मुझसे यह बोल कर 3 लाख रूपये की ठगी कर ली कि मै पैसा निवेश करता हूँ तो मुझे रखे हुए पैस दे दो, मैं शेयर मार्केट में निवेश कर के हर माह 10 प्रतिशत राशि दूंगा और मूलधन जमा रहेगा जब चाहो मुझसे पूरा पैसा वापस ले सकते हो। उसकी बात पर विश्वास करके मैं उसे 3 लाख रुपये दे दिया, लेकिन वह ना तो मुझे 10 प्रतिशत राशि ही हर माह दिया और न ही मुझे मेरा दिया हुआ रकम ही वापस किया।
शिकायत नंबर 4
मैं अधिवक्ता इबरान खान जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर अपने पक्षकार जमीलउददीन निवासी ग्राम बिशुनपुर, थाना सूरजपुर, तहसील रामानुजनगर, जिला सूरजपुर (छग0) की ओर से अधिकृत होकर उनके निर्देशानुसार आप प्रतिपक्ष को निम्न तथ्यों एवं प्रेषित करता हूँ यह कि मेरा वादार्थी एवं आप प्रतिपक्ष एक ही जाति समाज के पूर्व परिचित हैं। दोनो एक दूसरे को भलि भॉति जानते एवं पहचानते हैं, तथा एक दूसरे पर अटूट विश्वास भी करते थे। मेरा पक्षकार पेशे से प्राईवेट बीज कंपनी में वर्कर है तथा आप प्रतिपक्ष पेशे से केजीएन टेर्ड्स शिवप्रसादनगर का संचालक है। मेरे पक्षकार वादार्थी से 15 जनवरी 2024 को यह कहे कि मुझे अपने व्यवसाय केजीएन टेर्ड्स को आगे बढ़ाने हेतु रूपये की अत्यंत आवश्यकता है, मैं छः माह के अन्दर आपका पैसा वापस कर दूंगा मुझे आप-3 लाख रूपये उधार स्परूप दे दीजिये। चूंकि मेरे पक्षकार एवं आप प्रतिपक्ष आपस में परिचित थे तथा एक दूसरे पर विश्वास व सहयोग करते थे, इस कारण मेरे पक्षकार के द्वारा आप प्रतिपक्ष पर के द्वारा आप प्रतिस विश्वास करते हुये 3 लाख रूपये व्यवस्था कर उधार स्वरूप 21 जनवरी-2024 को नगद 3 लाख रूपये प्रदान किये, 3 लाख रूपये लेने के पश्चात 6 माह का समय बीतने के पश्चात जब मेरे पक्षकार के द्वारा आपको उधार में दी गई राशि की मांग किये जाने पर आपके द्वारा मेरे पक्षकार को अपने एचडीएफसी बैंक शाखा सूरजपुर का चेक कमांक 000073 राशि 3 लाख रूपए मेरे पक्षकार के नाम दिनांक 11/08/2024 को हस्ताक्षर कर प्रदान कर दिये, तथा कहा की माह अक्टूबर नवम्बर में मेरे खाते में पैस आ जयेगा आप कलेक्शन कर आहरित कर लेना इस के पश्चात आप प्रतिपक्ष के कहे अनुसार मेरे पक्षकार को आपके द्वारा दी गई चेक कमांक 000073 राशी 3 लाख रूपये के कलेक्शन हेतु अपने खाता क्रमांक 32107325251 भारतीय स्टेट बैंक शाखा सूरजपुर में दिनांक 04/11/2024 को जमा किया, जहाँ से भारतीय स्टेट बैंक शाखा सूरजपुर के कर्मचारी द्वारा इस आशय का पत्र दिया गया कि उक्त खाता में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण भुगतान नहीं किया जा सकता एवं दिनक को ही चेक के अनाद्रित होने की लिखित सूचना चेक के साथ मेरे पक्षकार को दी गई है, यह कि मेरे पक्षकार को आप प्रतिपक्ष के द्वारा प्रदान किया गया उपरोक्त यह कि मेरे पक्षकार के पास है। आपके द्वारा जानबूझकर कि मेरे खाते में पर्याप्त निधि नहीं है, इसके पश्चात् भी मेरे पक्षकार को परेशान करने के नियत से उक्त प्रदा चेक प्रदान किया था, आपके द्वारा दी गई चेक के अनादरित होने की जानकारी मेरे पक्षकार के द्वारा आप प्रतिपक्षकार को फोन के माध्यम से दिये जाने का प्रयास किया गया, किन्तु आप प्रतिपक्षकार का मोबाईल नंबर बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका। आप प्रतिपक्ष के द्वारा प्रदा उक्त चेक में अंकित राशि 3 लाख रूपये का भुगतान मेरे वादार्थी को करके अपना चेक मूलतः प्राप्त कर लेवें। अन्यथा यह माना जावेगा कि आप जान बूझकर चेकों के अनादरण का अपराध कारित कर मेरे पक्षकार के साथ धोखाधड़ी किये हैं। यह कि आपके द्वारा मेरे पक्षकार के प्रति धोखाधड़ी कर मानसिक रूप से प्रताड़ना देकर मेरे पक्षकार के साथ बी0एन0एस0एस0 की धारा-318 तथा लिखित परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के तहत दण्डनीय अपराध कारित किया गया है।
शिकायत नंबर 5
जमीलुद्दीन पिता जसीमुद्दीन, उम्र लगभग- 34 पर्व, जाति-मुसलमान, पैशा – सेल्स मैन हाईब्रीड धान निवासी ग्राम विमपुर, थाना- सूरजपुर, महकुब, असफाक, जरीफ उल्ला के द्वारा षडयंत्र पूर्वक धोका धड़ी करते हुए पैसा डबल करने का लालच व प्रलोभन देकर मुझसे 3 लाख रूपये की ठगी की गई, मैं पेशे से प्रायवेट कम्पनी धान बीज बजाज कम्पनी में कार्य करता हूँ। कि जनवरी 2023 में महनुब जो रिश्ते में मेरा भांचा है, मुझसे कहा कि मेरे गाँव का असफाक उल्ला व जरीफ जो पैसा लेकर डबल करते है, मामा आप भी पैसा लगा दिजिए, किन्तु में कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है, तब महबूब ने कहा कि मैं भी पैसा लगाया हूँ, आप बैंक से लोन कर पैसे मुझे दे दीजिए, पैसे की गारण्टी मैरी है, पैसा डबाल के साथ हर माह 10 प्रतिशत का याज भी दिलाऊँगा। महबूब ने मुझसे कहा कि असफाक व जरीफ बहुत से लोगों का पैसा लेकर डबल कर वापस दे रहे है। तीनो मिलकर मेरे साथ धौका-धड़ी करते हुये, मुझसे 3 लाख रूपये एचडीएफसी शाखा सूरजपुर से लोन स्वीवृत कराकर नगद लेए है। तथा पैसा लेने के बाद आज तकमुझे कोई पैसा नहीं दिये।
30 नवंबर को 15 लोगों कि आई ठगी की शिकायत जिसकी रकम है 1 करोड़ 6 लाख


Share

Check Also

एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …

Leave a Reply