लखनपुर,30 नवम्बर 2024(घटती-घटना)। सरगुजा जिले के अमेरा खुली खदान को लेकर लगातार ग्रामीणों को विरोध देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर रात के अंधेरे में खदान के कर्मचारियों के द्वारा अमेरा खदान विस्तार को लेकर तालाब मेड को जेसीबी मशीन से खुदाई की गई। रात में ही ग्रामीणों को जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और तालाब में खुदाई पर रोक लगाया वहीं मेरा खुली खदान विस्तार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जानकारी मिलने पर लखनपुर राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीण को समझाइए देते हुए किसी तरह मामला शांत कराया साथ ही ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को ज्ञापन सौंप अमेरा खुली खदान विस्तार को लेकर रोक लगाई जाने की मांग की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड में अमेरा खुली खदान कई वर्षों से संचालित है। अमेरा खुली खदान के विस्तार हेतु ग्राम परसोडी कला, गुमगराकला कटकोना सहित अमेरा खदान से लगे ग्रामों में भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों से कई बार एसईसीएल अधिकारियों के द्वारा चर्चा की गई। ग्रामीणों ने अमेरा खुली खदान को जमीन देने से साफ इनकार कर दिया है। वही रात के अंधेरे में सीसीएल के कर्मचारियों द्वारा 28 व 29 नवंबर की दरमियानि रात ग्राम परसोडी कला के निस्तारि तालाब के मेड को जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई कर दी गई। जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे इसके बाद सीसीएल के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से निस्तारी तालाब की मेड खुदाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने अमेरा खुली खदान के विस्तार को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। सूचना उपरांत नायब तहसीलदार उमेश तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने रात में हुई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंप अमेरा खुली खदान के विस्तार पर रोक तथा खदान बंद कराने की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाएं इसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया है। वही ग्रामीणों ने कहा कि अमेरा खुली खदान बंद नहीं होता तो आने वाले समय में आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
