अंबिकापुर@कांग्रेस के चक्काजाम के बाद जर्जर एनएच पर बने गड्ढों के भरने का काम शुरू

Share


अंबिकापुर,30 नवम्बर 2024। (घटती-घटना)। अंबिकापुर से सिलफिली तक 20 किमी एनएच-43 की सडक काफी जर्ज है। पूरी सडक गड्ढें में तçदल हो गई है। मार्ग पर लना मुश्किल हो रहा है। सडक पर बने गड्ढों व उड़ रही धूल से लोग परेशान हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर शनिवार की दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में चक्काजाम किया गया। चक्काजाम किए जाने से दोनों ओर वालों की लंबी लाइन लग गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ धरना स्थल पहुंचे और अपनी बाते रखीं। उन्होंने बताया तीन साल पहले ही सडक नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। राशि के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है। विभाग सिर्फ गड्ढों को स्टोन डीएसटी से भराने की स्थिति में है। जिम्मेदार अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना जवाब से प्रदर्शन कारी बिफर पड़े। इस दौरान थोड़ी तनातनी भी हुई। जिपं उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह ने साफ शदों में कहा जब तक काम शुरू नहीं होगा तब तक हम नहीं उठेंगे। इस बीच कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। तनाव बढ़ता देख एसडीएम फगेश सिन्हा ने प्रशासन की तरफ से मोर्चा सम्भाला। उन्होंने कलेक्टर और एनएच के कार्यपालन अभियंता से फोन पर बात कर तत्काल गड्ढों में जीएसबी मटेरियल भर कर पीचिंग का काम शुरू कराया। उन्हीने 15 दिन में शहर की सभी एनएच और पीडल्यूडी की सडकों का सुधार कार्य शुरु करने आश्वस्त किया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply