सूरजपुर/प्रेमनगर 29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छाीसगढ़ रायपुर के पत्र के परिपालन में कार्यालय कलेक्टर खेल एवं युवा कल्याण सूरजपुर के आदेशानुसार प्रेमनगर जनपद एवं शिक्षा विभाग के नेतृत्व में एक दिवसीय युवा खेल उत्सव का आयोजन प्रेमनगर मा. शाला मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य धरम सिंह करियाम के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता लॉक नोडल व जनपद सीईओ संजय रॉय ने किया। सहायक नोडल व विकास खंड शिक्षा अधिकारी, रामबिलास साहू, बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल, मण्डल संयोजक रहमान खान, बालक उ. मा. विद्यालय प्राचार्य विपिन कुमार पाण्डेय, पीएम श्री सेजस प्राचार्य आर. बी. सिंह, पी.ओ. ओम तिवारी, एकलव्य प्राचार्य ठाकुर सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया।
ज्ञात हो कि युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव लॉक, जिला, राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसमें चयनित प्रतिभागियों को 28 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य के प्रतिभागी दल के रूप में शामिल कराया जाएगा। इसी तारतम्य में द्वय जनपद एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त नेतृत्व में युवा उत्सव का आयोजन मा. शाला मैदान प्रेमनगर में किया गया। इस युवा उत्सव में 13 विधाओं पर कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें 15 से 29 वर्ष तक के विद्यालयीन व ग्रामीण युवा भाग लिए। सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सभी विधाओं में मार्किंग करने अलग अलग प्रभारियों व सहयोगियों की नियुक्ति की गई थी जिनके द्वारा दिये गए मापदंड अनुसार मार्किंग किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला युवा उत्ससव के लिए चयन किया गया है। जिसमें विज्ञान मेला में पीएम श्री सेजस प्रेमनगर प्रथम, सामूहिक लोकनृत्य से प्रथम ओमकेश्वर टीम, एकल सांग में प्रथम देवेंद्र प्रजापति, एकल नृत्य में एकलव्य विद्यायल से विनीता श्याम, समूह सांग एकलव्य से प्रियांशी एवं साथी, कविता में पीएम श्री सेजस प्रेमनगर से अभिषेक साहू, निबंध लेखन में पीएम श्री सेजस से ली जेक, चित्रकला में ग्रामीण युवा लक्ष्मीपुर से प्रीतम दास रहे।
Check Also
अंबिकापुर,@इस सीजन में अब तक का गुरुवार की रात रही सबसे ज्यादा ठंड,37 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड
Share अंबिकापुर,29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। उार-पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क हवाओं के कारण सरगुजा …