रायपुर@ आबकारी उपनिरीक्षक के 90 पद होने पर सियासी बवाल

Share

@ पूर्व मंत्री अमरजीत बोले…शराब बेचने का रिकॉर्ड बनाना चाहती है सरकार…
@ मंत्री कश्यप ने कहा…प्रतियोगी परीक्षाओं को कांग्रेस ने बनाया था खिलौना…
रायपुर,29 नवम्बर 2024 (ए)।
सीजीपीएससी-2024 में आबकारी उपनिरीक्षक के सबसे ज्यादा 90 पदों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, मनपसंद ऐप के लिए 90 आबकारी उपनिरीक्षक पद हैं। राज्य सरकार शराब बेचने के मामले में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। अमरजीत के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा, प्रतियोगिता परीक्षाओं को कांग्रेस ने खिलौना बनाया था। अपने मनपसंद लोगों की भर्ती करते थे।
अमरजीत भगत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,शराब को सरकार मुख्य धंधा बना रही है। जिलों में डीसी और तहसीलदारों की आवश्यकता है, लेकिन शराब बेचने सबसे ज्यादा आबकारी विभाग में पद निकाले गए हैं। उन्होंने कहा, सरकार एक तरफ रामराज्य की बात करते हैं दूसरी तरफ शराब बेंचते हैं।
धर्म परिवर्तन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी स्वागत योग्य : केदार कश्यप
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर वन मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, प्रतियोगिता परीक्षाओं को कांग्रेस ने खिलौना बनाया था। अपने मनपसंद लोगों की भर्ती करते थे। तत्कालीन सरकार ने पुलिस, एरिकेशन कई विभागों में भर्ती किया है। कांग्रेसी गंगाजल हाथ में लेकर झूठ बोलने वाले लोग हैं। सरकारी नौकरी के लिए धर्म परिवर्तन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को मंत्री केदार कश्यप ने सही बताते हुए कहा,प्रदेश के हर अवैध कार्य पर कार्रवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी स्वागत योग्य है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@इस सीजन में अब तक का गुरुवार की रात रही सबसे ज्यादा ठंड,37 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

Share अंबिकापुर,29 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। उार-पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क हवाओं के कारण सरगुजा …

Leave a Reply