Breaking News

धान बंटवारे को लेकर हुए विवाद में युवक ने भाई व मां पर किया एसिड अटैक

Share

अंबिकापुर,27नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम जगदीशपुर में मंगलवार की शाम को एक युवक ने अपने भाई व मां के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इससे दोनों का चेहरा झुलस गया है। हालांकि एसिड टाइल्स साफ करने वाला था। इस लिए विशेष नुकसान नहीं हुआ। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मामले में मणिपुर पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज किया है। आरोपी युवक ने अपने भाई व मां पर मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार संजू राजवाड़े मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर का रहने वाला है। मंगलवार की शाम को धान बंटावरे को लेकर इसका विवाद मां शिमला बाई व भाई विजय रावाड़े से हो गई। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। इस दौरान गुस्से में संजू राजवाड़े ने घर के उपयोग के लिए रखे टाइल्स सफ करने का एसिड मां व भाई के चेहरे पर फेंक दिया। इससे दोनों का चेहरा झुलस गया। हालांकि टाइल्स सफ करने की एसिड होने के कारण जख्म गहरा नहीं हो सका। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मामले में विजय राजवाड़े ने अपने भाई संजू राजवाड़े के खिलाफ मणिपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने एसीड अटैक की धारा 124 (1) व मारपीट की धारा 296, 351 व 115 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से संजू राजवाड़े ने अपने भाई विजय राजवाड़े व मां शिमला बाई के खिलाफ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। मारपीट किए जाने से संजू के सिर में चोट आई है। संजू की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी विजय राजवाड़े व मां शिमला बाई के खिलाफ धारा 296, 351 व 115 के तहत अपराध दर्ज किया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply