गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही@ मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे

Share

@ परिचालन हुआ बाधित
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही,26 नवम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही जिले के भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। बिलासपुर से आ रही कोयले से लोड मालगाड़ी के 23 डिब्बे अचानक एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं और डिरेल हो गए। जिससे डिब्बों में भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर गिर गया है। वहीं इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें ठप्प हो गई है। सूचना मिलते ही रेलवे अमला मौके पर पहुंचकर ट्रैक को क्लियर करने में जुट गया है।
यह हादसा आज सुबह करीब 11.11 बजे भंनवारटोंक रेल्वे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर सिग्नल के पास हुआ है, जो घने जंगल के बीच है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इसके चलते इस रूट पर अप-डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया है। मार्ग ठप्प होने की वजह से कुछ यात्री गाçड़यों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।
इन ट्रेनों के बदले रूट

  1. गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जो कि कल 25/11/2024 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- गोंदिया- जबलपुर- कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।
  2. गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस जो कि आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए छूटेगी, को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया- जबलपुर-कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु आई हेल्प यू बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया इत्यादि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है।

Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply