नई दिल्ली ,24 सितंबर 2021 ( ए )।भारत सरकार ने एयर मार्शल संदीप सिंह को भारतीय वायु सेना के अगले उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। वह एयर मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को वायु सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे। बीते दिनों भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना का अगला अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया था। वीआर चौधरी वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बता दें कि मौजूदा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को सेवा रिटायर हो रहे हैं। एयर मार्शल संदीप सिंह फिलहाल साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं। उन्होंने एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया की सेवानिवृत्ति के बाद 1 मई 2021 को पदभार ग्रहण किया था। एयर मार्शल संदीप पकी जगह पर एयर मार्शल अमित देव को वेस्टर्नय एयर कमांड का अगला चीफ निकुय्क किया गया है। वह वर्तमान में ईस्टर्न एयर कमांड के प्रमुख हैं।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …