Breaking News

अनूपपुर @संविधान का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

Share


-बागी कलम-
अनूपपुर 26 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास,म.प्र. के पत्र क्रं/डे-एनयूएलएम/09/2024/24664 भोपाल दिनांक 22/11/2024 के द्वारा समस्त नगरीय निकायो मे संविधान के अमृत महोत्सव के दौरान विशेष अभियान आयोजन कराए जाने हेतू निर्देश दिये गये थे। निर्देशानुसार नगर परिषद डूमरकछार के राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन विभाग द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे संविधान का अमृत महोत्सव का आयोजन जिला योजना समिति के सदस्य व निकाय अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य आतिथ्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार के अध्यक्षता, सभापति जीतेंद्र चौहान, रंजीत कुमार वर्मा, पार्षदगण चंदा देवी महरा, पार्वती गोंड व अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ मे भारत माता के छायाचित्र मे पुष्ष सुमन अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन कर, राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम को आगे की गतिप्रदान की गयी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने संविधान का प्रस्तावना, अधिकार तथा कर्तव्य का वाचन किया इसके उपरांत समस्त नगरवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया। भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक,धर्मनिरपेक्ष और समतावादी को परिभाषित करता है यही वह दिन है जब संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान दिवस का मतलब देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है। सभापति जीतेंद्र चौहान और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार ने भी संविधान पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के गतिविधियों मे एकीकृत शासकीय हाई स्कूल पौराधार मे संविधान की प्रस्तावना, अधिकार तथा कर्तव्य का वाचन, पीएम स्वनिधी के हितग्राहियो के प्रतिभाशाली बच्चो के लिए रंगोली व गायन प्रतियोगिता शामिल रही।

पीएम स्वनिधी के हितग्राहियों को किया गया सम्मानित
संविधान का अमृत महोत्सव आयोजन मे पीएम स्वनिधी के लाभान्वित हितग्राही मुरली, पूजा, धनेश्वरी, बुधनी, सीता को अतिथियों द्वारा श्रीफल और साल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा उनके अनुभवों को साझा किया गया। इस अवसर पर लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला, उपयंत्री शिवराम इडपाचे, पार्षद पति योगेश पालीवाल, नागरिगण अशोक वर्मा, सुजीत पाण्डेय, संजीत दूबे, धर्मेंद्र साव, अरूण चौहान, राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन विभाग के कर्मचारी प्रतिज्ञा मिश्रा, शत्रुंजय पाण्डेय व अन्य विभाग के कर्मचारी हरिश सिंह, सत्येन्द्र चौहान, तीरथ पनिका, गौरव महाता, सत्यनारायण सोनी, एजाज अहमद, मुन्ना पाल, प्रवीण शर्मा, पवन गौतम, विवेक मिश्रा, उाम कोल, प्रशांत केशरवानी, अनुरूद्ध प्रसाद दाहिया, अमित जायसवाल, पंकज चतुर्वेदी, विजय यादव, गणेश यादव, गीता सिंह, आकांक्षा कुशवाहा, अजय राम, चंद्रशेखर जायसवाल, हरीश चंद्र शुक्ला, त्रिलोकीनाथ राय, महेश यादव, करन कोल, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षिका सीमा सिंह, स्व सहायता समूह की महिलाएं, प्रतिष्ठित नागरिक, प्राचार्य सूरज पनिका, शिक्षकगण मोहन लाल टांडिया, ऋषि रजक, बृजेश सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, नीति पनारे, संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश, रवि, सुरेश यादव समेत अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अखिलेश सिंह परिहार द्वारा किया गया तथा राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन विभाग द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply