अंबिकापुर,26 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। अधूरे पड़े अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के निमार्ण के लिए शासन से 109 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति मिल गई है। उक्त रुपए से अब आगे का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उक्त राशि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की पहल पर मिली है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति सांसद चिंतामणि ने आभार व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु निरंतर बजट स्वीकृति का प्रयास किया जा रहा था। यह प्रयास अब सफल हुआ है। विगत डेढ़ सालों से बजट की कमी से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण अवरूद्ध हुआ था। बजट स्वीकृत होने से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा करने में आसानी होगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …