Breaking News

अंबिकापुर@शहर में डिजिटल आरेस्टिंग की घटना,व्यवसायी ठगी होने से बचा

Share


अंबिकापुर,26 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर में डिजिटल आरेस्टिंग की घटना सामने आई है। हालांकि व्यवसायी अपनी सुझबुझ से ठगी होने से बच गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम पर शहर के एक व्यवसायी को पहले नॉर्मल इंटरनेट कॉल किया।
अंबिकापुर निवासी शिवेश सिंह उर्फ बाबू सिंह व्यवसायी है। एक सप्ताह पूर्व पाकिस्तान के नंबर से इसके मोबाइल पर करीबन 25 कॉल आए थे। लेकिन व्यस्थ रहने के कारण वह मोबाइल रिसिव नहीं कर पाया था। लेकिन अंतिम में वह मोबाइल रिसिव किया तो उधर से उसे क्राइम ब्रांच मुंबई बताया गया। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने शिवेश सिंह को बोला की तुम्हारे नंबर से अश्लील मैसेज किया गया है। इन्होंने ऐसी घटना कारित करने से इंकार किया। इसके बाद इसके व्हाट्सअप कॉल किया गया। व्हाट्सअप कॉल कर शिवेश सिंह को एक कमरे में जाने को कहा गया और उसे बाहर नहीं निकलने व दूसरे को मामले की जानकारी मिना परमिशन के नहीं देने की धमकी दी गई। उसे कॉललिंग के माध्यम से उसे बताया गया कि मुंबई पुलिस आरेस्ट करने यहां से निकल गई है। तुम कमरे में ही रहो। इस दौरान शिवेश सिंह से कई सवाल पूछे और आधार कार्ड व पेन कार्ड मांगा गया। शिवेश ङ्क्षसह का मोबाइल संबंधी कारोबार है। उसे पूर्व से डिजिटल आरेस्टिंग के मामले के बारे में जानकारी थी। इस लिए वह बिना डरे आराम से फेस करता रहा और घटना का वीडिया आने टकनिकी संसाधनों से बनाया। वह अपने आधार व पेन कार्ड को सीए के पास होना बताया। इसके बाद कॉल करने वाला व्यक्ति ने उसे दूसरे दिन आधर व पेन कार्ड उपलध रखने की बात कह कर फोन कार्ट दिया। शिवेश सिंह ने मामले की शिकायत एसपी से की है। वह कॉलिंग का वीडिया भी एसपी को दिया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply