अंबिकापुर,@शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में मनाया गया मितानिन दिवस

Share


अंबिकापुर,23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस मार्को के मार्गदर्शन में गत शनिवार को मितानिन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक व शहरी कार्यक्रम प्रबंधक की मौजूदगी में मितानिन दिवस के अवसर पर शहरी क्षेत्र के समस्त मितानिनों को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,नवापारा में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी डॉ.शीला नेताम ने मितानिनों को उनके कार्यों एवं योगदान के लिए सराहा और बेहतर सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया।
मितानिन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को पुरस्कार वितरण किया गया। विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मितानिन दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी मितानिन एवं चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply