राजपुर@मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं सडक हादसे का शिकार, काफिले के फॉलो वाहन आपस में टकराए

Share


राजपुर, 24 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में चल रहे फॉलो वाहन रविवार की दोपहर करीब 3 अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर आपस में टकरा गए। हादसे में सभी को मामूली चोटें आईं तथा गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
बलरामपुर जिले के कुसमी में चल रहे स्व. बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होने अपने काफिले के साथ रविवार की दोपहर जा रही थीं। उनका काफिला दोपहर करीब 3 बजे अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच- 343 पर राजपुर से 8 किमी पहले ग्राम चरगढ़ के पास पहुंचा था। इसी दौरान मंत्री की कार समेत काफिले में शामिल सभी गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। हादसे में मंत्री समेत सभी को मामूली चोटें आई हैं। वहीं गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply