अंबिकापुर,@मितानिन दिवस पर मेढ़्रा कला पंचायत में सम्मान समारोह,साड़ी देकर बढ़ाया मितानिनों का मनोबल

Share

अंबिकापुर, 23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत मेंड्रा कला जनपद अंबिकापुर में मितानिन दिवस पंचायत भवन में आयोजित किया गया एवं जन भागीदारी के द्वारा मितानिनों को उनके काम के प्रति और भी जागरूकता लाने की बात कही हर साल मितानिन के सभी महिलाओं को साड़ी देकर उनका मनोबल बढ़ाया जाता रहा है एवं आने वाला साल में इसी तरह उनके द्वारा मितानिन दिवस के दिन साड़ी देकर सम्मानित करने की बात कही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच पति देव नंदन तिर्की , बड़हाराम ,उदय राम ,श्याम शंकर, सुरेश, मंगल माहिर, बसिया, राम पहल, हीरालाल एवं सभी मितानिन उपस्थित रहें।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply