अनूपपुर@टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन मैच हुआ संपन्न

Share


-बागी कलम-
अनूपपुर,22 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। नगर परिषद डूमरकछार (पौराधार) मे व्हाइट टाइगर समिति एवं नगर परिषद के सहयोग से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन मैच 22 अक्टूबर को निकाय अंतर्गत वार्ड क्रं 1 मे संपन्न हुआ। मैच का शुभारंभ भारत माता के छाया चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के उपरांत किया गया। कार्यक्रम मे निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया मुख्य अतिथि, उपक्षेत्रीय प्रबंधक रामनगर उपक्षेत्र एम.पी सिंह, खान प्रबंधक झिरिया भूमिगत खदान आर.बी. नेताम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार, विशिष्ट अतिथि तथा सभापति रवि सिंह, जीतेंद्र चौहान, रंजीत कुमार वर्मा, पार्षदगण निर्भय नारायण राव, चंदा देवी महरा व अन्य जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। पधारे हुए अतिथियों का व्हाइट टाइगर समिति व सहयोग मे लगे परिषद के कर्मचारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
बड़ी संख्या मे लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपयंत्री शिवराम इडपाचे,पार्षद पति योगेश पालीवाल,रमेश यादव,राजेन्द्र महरा नागरिकगण एवं खेल प्रेमी रामनारायण यादव, अनूप सिंह, नलिरंजन महाता, सुजीत पाण्डेय, संजीत दूबे,आलोक मित्रा परिषद के कर्मचारी सत्येन्द्र चौहान, तीरथ पनिका, मुन्नापाल, धीरेंद्र सिंह,अनुरूद्ध प्रसाद दाहिया, विजय यादव, व्हाइट टाइगर समिति के सदस्य व आयोजकर्ता गौरव महाता, करूणा निधान सिंह, एजाज अहमद, विपिन दूबे, विनोद श्रीवास्तव, अविनाश यादव, अंतोष कुमार साव, अमित सिंह, नवीन शर्मा,अंकुश सिंह, विशाल, शिवा,जावेद, कमल, राजीव, रमाकांत साहू, मनीष, सूर्यकांत साहू, सुनील कुमार गुप्ता, तथा आस पास के क्षेत्र से पहुंचे खिलाड़ी प्रेमी समेत बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अखिलेश सिंह परिहार के द्वारा किया गया ।
फाइनल मैच 01 दिसबंर को होगा संपन्न
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का प्रथम मैच का शुरूआत 22 नवंबर से हुआ है जिसका फाइनल मैच 01 दिसबंर को संपन्न होना सुनिश्चित है। मैच के प्रथम दिन मे खोंगापानी की टीम माही-11 और फुलवारी टोला की टीम टाइगर-11 के बीच मुकाबला हुआ। माही-11 की टीम ने 10 ओव्हर पे 161 रन व टाइगर-11 की टीम ने 10 ओव्हर में 57 रन दर्ज की इस तरह माही-11 की टीम ने 104 रन की बढ़त से जीत हासिल की। इसके उपरांत व्हाइट टाइगर पौराधार की टीम और स्थानीय विक्रमादित्य वार्ड नं 10 की टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ। जिसमे व्हाइट टाइगर को 196 रन और विक्रमादित्य वार्ड ने 93 रन बनाये। जिसमे व्हाइट टाइगर ने 100 रनो से बाजी मारी, उक्त टीमों ने बेहतर फिल्डिंग गेंदबाजी का प्रदर्शन किया वही शानदार बल्लेबाजी कर आज के मैच मे 23 बॉल पर 80 रन बनाकर छक्के चौको से माही 11 टीम के जीतेंद्र ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply