जशपुर,22 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने कबाडि़यों पर बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह 4 बजे पुलिस ने छापा मारकर 22 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में कबाड़ का सामान जत किया। महिला कबाड़ी के पास इतनी बड़ी रकम मिलने से पुलिस भी हैरान है। पूछताछ के बाद पुलिस ने नगदी से संबंधित जानकारी इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी है।
एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई। सुबह-सुबह अचानक छापेमारी से कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। कांसाबेल में तलाशी के दौरान पुलिस ने जशपुर रोड निवासी पूनम साहू के ठिकाने से 22 लाख 30 हजार रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के बर्तन, टुल्लू पंप सहित अन्य सामान जत किया। इतनी बड़ी रकम मिलने पर पुलिस ने पूनम साहू से पूछताछ की और नगदी से संबंधित जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी।
कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो में युनूस खान और आशीष कुमार उर्फ मंटू के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। वहीं पत्थलगांव के बड़े कबाड़ी सुंदर अग्रवाल के पास से एक ट्रक कबाड़, पिंटू खान और विक्की अग्रवाल के कजे से एक-एक पिकअप कबाड़ जत किया गया। गिनाबहार (कुनकुरी) में कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदाम से शासकीय सप्लाई के झूले और रेलिंग समेत अन्य सामान, जो करीब एक पिकअप मात्रा का है, जत किया गया। इन मामलों में विस्तृत जांच जारी है।
सिटी कोतवाली क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें पुराने कबाड़ी रबूल खान के कॉलेज रोड स्थित गोदाम, टिपू कबाड़ी के विष्णु बगान क्षेत्र के गोदाम और पंकज कबाड़ी के डीपाटोली स्थित गोदाम की तलाशी ली गई। सभी मामलों में पुलिस ने धारा 106 ख्हृस्स् के तहत कार्रवाई की है।
Check Also
सूरजपुर@संतोष साहू बने भाजपा वार्ड 13 के बूथ अध्यक्ष
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन महापर्व के …