@ विपक्ष ने जेपीसी अध्यक्ष के फैसले का किया विरोध…
@ जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल बोले- कमेटी रिपोर्ट शीत सत्र में सौंपेगी…
@ विपक्षी सदस्यों की समिति के कार्यकाल को और विस्तार देने की मांग…
नई दिल्ली,21 नवम्बर 2024 (ए)। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अब सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच संयुक्त संसदीय समिति के समय को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। वक्फ संशोधन बिल, 2024 की समीक्षा के
लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने गुरुवार को फिर कहा है कि इस संबंध में कमेटी की रिपोर्ट तैयार है और इसे समय से संसद के शीत सत्र में पेश किया जाएगा, जबकि विपक्षी सदस्यों की मांग है कि वक्फ पर संयुक्त समिति के कार्यकाल को और विस्तार दिया जाए।
उनका कहना है कि विधेयक के मसौदे में हुए बदलावों के अध्ययन के लिए उन्हें और समय चाहिए। संसदीय संयुक्त समिति (जेपीसी) की एक बैठक में समिति के अध्यक्ष व भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने घोषणा की है
कि गुरुवार की यह बैठक समिति की आखिरी बैठक होगी और जल्दी ही समिति के सदस्यों के बीच एक मसौदा रिपोर्ट वितरित की जाएगी।
विपक्षी दलों ने किया हंगामा
ऐसा सुनते ही समिति के विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आह्वान करते हुए इस मामले में उन्हें दखल देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड के संशोधन कानून की समीक्षा रिपोर्ट सोमवार को शीतकालीन
संसद सत्र के शुरू होने के पहले हफ्ते के आखिरी दिन पेश की जानी है।
शीत सत्र में वक्फ समेत 15 बिल होंगे पेश
केंद्र सरकार ने सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन संसद सत्र में वक्फ संशोधन बिल और मुस्सल्लम वक्फ (निरसन) बिल समेत कुल 15 विधेयक पेश करने के लिए सूचीबद्ध किए हैं। इनमें से पांच विधेयक एकदम नए हैं। पांच नए विधेयकों में से एक सहकारिता विश्वविद्यालय स्थापित करना है।
इसके अलावा वक्फ संशोधन बिल समेत लंबित विधेयक पर रिपोर्ट को लोकसभा में पेश किया जाना है। शीत सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होना है। सरकार पंजाब कोर्ट (संशोधन) बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल, कोस्टल शिपिंग बिल व भारतीय बंदरगाह बिल भी पेश करेगी।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …