Breaking News

अम्बिकापुर,@बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार के साथ की मारपीट,रिपोर्ट दर्ज

Share


अम्बिकापुर,21 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के संगम चौक के पास बुधवार की शाम को बाइक सवार युवकों ने कार को टक्कर मार दी। मना करने पर बाइक सवार युवकों ने कार सवार के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। कार सवार घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली जाने लगा तो बाइक सवारों ने थाना चौक के पास भी उसे रोककर मारपीट कर कार का शीश तोड़ दिया। बीच बचाव करते हुए कार सवार अपने रिश्तेदार के घर विश्वकर्मा मंदिर पहुंचा तो वहां भी बदमाशों ने जाकर मारपीट करने लगे। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। मामले पुलिस ने पहचान कर एक के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र जायसवाल राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखनिया का रहने वाला है। वह बुधवार को अपने दोस्त के साथ कार क्रमांक सीजी 29 एसी 1007 से अंबिकापुर आया था और देवीगंज रोड होते हुए इमलीपारा स्थित निजी अस्पताल में नंबर लजाने जा रहा था। तभी देवीगंज रोड में बाइक क्रमांक सीजी 15 डीयू 4898 में सवार तीन युवकों ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस पर कार सवार सत्येन्द्र ने युवकों को देखकर गाड़ी चलाने की बात कही। इस बात पर बाइक सवार युवक नाराज हो गए और आगे रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे। इसके बाद कार सवार रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली जाने निकाला तो थाना चौक के पास बाइक सवारों ने अन्य लोगों को बुलाकर कार सवारों के के साथ मारपीट करते हुए पत्थर से कार का शीश तोड़ दिया। बाइक सवारों द्वारा मारपीट किए जाने से कार सवार वहां से भाग कर विश्वकर्मा मंदिर स्थिति अपने रिश्तेदार के यहां चले गए। इनका पीछा करते हुए बदमाशों ने वहां भी पहुंचकर गाली गलौज व मारपीट करने की धमकी देने लगे। वहां आस पास के लोग वहां पहुंचे तो बाइक सवार सभी बदमाश वहां से भाग गए। कार सवार सत्येंद्र जायसवाल ने एक आरोपी को पहचान किया है। जिसके खिलाफ व रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने साकेत व अन्य के खिलाफ बीएनएय की धारा 281, 126 (2), 296, 391 (2), 324 (4), 3,5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply