Breaking News

अम्बिकापुर@शिविर में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने किया रक्तदान

Share


अम्बिकापुर, 21 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टरेट के नवीन कम्पोजिट भवन में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर विलास भोसकर ने सुबह 10 बजे शिविर स्थल पहुंचकर सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इसके पश्चात अपर कलेक्टर सुनील नायक, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा, एसडीएम लुण्ड्रा नीरज कौशिक, जिला परिवहन अधिकारी विकास सोनी, एपीओ स्वेच्छा सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क संगीता लकड़ा, पदाधिकारी नितेश विश्वकर्मा, ईडीएम वैभव सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने रक्तदान किया। बता दें कि इस रक्तदान शिविर के पीछे कलेक्टर भोसकर की संवेदनशील पहल है। राजमाता देवेन्द्र कमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय, अम्बिकापुर में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग के अन्तर्गत गंभीर स्थिति अथवा विभिन्न रोगों से पीडि़त मरीज आते हैं जिन्हें जीवन रक्षक के रूप में लड सेन्टर से ही नि:शुल्क रक्त उपलध कराया जाता है। लड सेन्टर में आवश्यक रक्त की उपलधता बनी रहे, इसके लिए जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आने वाले दिनों में
यहां होंगे शिविर

आगामी दिनों में रोस्टर के अनुसार 23 नवम्बर को नगर सेना अम्बिकापुर, 26 नवम्बर को विकासखण्ड बतौली, 27 नवम्बर को विकासखण्ड अम्बिकापुर, 28 नवम्बर को विकासखण्ड मैनपाट, 2 दिसम्बर को पीजी कॉलेज अम्बिकापुर, 4 दिसम्बर को कार्यालय नगर निगम अम्बिकापुर, 6 दिसम्बर को विकासखण्ड लुण्ड्रा, 7 दिसम्बर को सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय, 9 दिसम्बर को जनपद पंचायत उदयपुर, 12 दिसम्बर को हॉली क्रास महाविद्यालय, और मंजूषा एकेडमी अम्बिकापुर, 13 दिसम्बर को लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 5 जनवरी 2025 को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं 12 जनवरी 2025 को पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में शिविर आयोजित होंगे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply