अम्बिकापुर 16 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना के पास बाबरा पेट्रोल पंप के पास शाम साढ़े चार बजे बाइक व इनोवा में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक में तीन लोग सवार थे। एक युवक को मामूली चोट आई जो घटनास्थल से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर की ओर से तेज रफ्तार बाइक में 3 व्यक्ति सवार होकर बाइक से काफी तेज गति से अंबिकापुर शहर की ओर आ रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों शराब के नशे में और बाइक काफी तेज चला रहे थे। गांधीनगर थाना से आगे बाबरा पेट्रोल पंप के सामने अंबिकापुर शहर की ओर से आ रही कार क्रमांक जेएचओ 18471 से आमने सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार तीनों युवक रौंग साइड से आ रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का सामने का एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना इतनी भयानक थी की बाइक के बीच में बैठा व्यक्ति 10 से 20 फीट ऊपर उछलकर नीचे जा गिरा जिससे उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं बाइक में बैठा तीसरे व्यक्ति को मामूली चोट लगने से वह मौके से फरार हो गया। घायल युवक को डायल 112 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। वहीं सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और बाइक व कार को जब्त कर लिया है।
