ग्वालियर/मुरैना@ नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने मचाया बवाल

Share

@सड़क पर लेटा फिर ध्यान मुद्रा में बैठा,लोगों की दी गालियां…
ग्वालियर/मुरैना,20 नवम्बर 2024 (ए)।
मध्य प्रदेश के मुरैना में नशेड़ी हेड कांस्टेबल ने बीच सड़क जमकर बवाल काटा। पुलिसकर्मी कभी लेटता तो कभी योग की मुद्रा में बैठ जाता। आने-जाने वालों को गालियां भी देता। 1 घंटे तक चले इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुरानी कलेक्ट्रेट के बाहर नशे में धुत पड़ा रहा
दरअसल, मुरैना पुलिस का हेड कांस्टेबल पुरानी कलेक्ट्रेट के बाहर मेन रोड पर एक घंटे तक नशे में धुत पड़ा रहा। मदहोश पुलिसकर्मी सड़क पर पड़े-पड़े अजीब-अजीब तरह की हरकतें करता रहा। इस बीच वहां मौजूद लोग भी उसे देखने इकठ्ठा हो गए। तभी किसी ने उसकी हरकत कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
हेड कॉन्स्टेबल ने किया
खाकी को शर्मसार

हालांकि, हेड कॉन्स्टेबल किस थाने में पदस्थ है और उसका नाम क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही नशे में धुत होने का कारण भी पता नहीं चल सका है। लेकिन इस तरह वर्दी पहनकर सड़क पर उत्पात मचाने वाले पुलिसकर्मी ने खाकी को शर्मसार कर दिया है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply