मनेन्द्रगढ़@विधायक रेणुका के विधायक प्रतिनिधि ने मालवाहक में लिखवा दिया था विधायक प्रतिनिधि

Share


पूर्व विधायक कमरो ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया फ़ोटो तो हट गया था विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड
मनेन्द्रगढ़,19 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। आपने अब तक वाहनों में ही विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि पदनाम वाले बोर्ड ही देखे होंगे। लेकिन भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में सैकड़ो विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये है उनमें से एक विधायक प्रतिनिधि ने अपने मालवाहक वाहन महिंद्रा पिकअप में विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगवाया जिसकी फ़ोटो सोशल मीडिया में मंगलवार को जमकर वायरल हुई। भरतपुर सोनहत विधानसभा से पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने भी सोशल मीडिया में विधायक प्रतिनिधि लिखे हुए मालवाहक की फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, एक बार फिर दिखा काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के क्षेत्र में विष्णु का कुशासन मालवाहक गाड़ी में भी भाजपा विधायक के प्रतिनिधि नम्बर प्लेट के ऊपर विधायक प्रतिनिधि लिखवा कर चल रहे है।
कही विधायक प्रतिनिधि लिखे हुए इस मालवाहक गाड़ी से किसी बड़े अवैध काम तो नहीं हो रहे है। पुलिस को ऐसे वाहनों की सघन जांच करनी चहिए। पूर्व विधायक की यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुई और विधायक प्रतिनिधि ने अपने मालवाहक से विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड उतार लिया। लेकिन यहां बड़ी बात यह है कि अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने वाले विधायक क्या अपने कार्यकर्ताओं को ये नसीहत नही देते है कि इस पद का उपयोग जिस जगह के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है वहां करे न कि मालवाहक में।
ऐसे पहुचे मालिक तक
पड़ताल में यह बात पता चली की अब तक उक्त वाहन सीजी 16 सीएस 8753 का आरटीओ कोरिया में कोई रिकार्ड नहीं है। आरटीओ अधिकारी कोरिया अनिल भगत से जब हमने उक्त वाहन किस नाम से रजिस्टर्ड है पता करना चाहा तो उन्होंने बताया कि अभी इसके डाक्यूमेंट हमारे पास नही है। विभाग की वेबसाइट में वाहन मालिक का नाम शो नहीं हो रहा है। इसके बाद पत्रकार ने जहा से वाहन खरीदी की गई स्टार ऑटोमोबाइल्स से सम्पर्क किया तो उन्होंने वाहन मालिक का नाम पता और मोबाइल नम्बर उपलध कराया। जिमसे वाहन मालिक का नाम अनमोल केशरवानी पता चनवारीडांड मनेन्द्रगढ़ बताया।
वाहन मालिक निकला भरतपुर सोनहत विधायक का प्रतिनिधि
जब अनमोल केशरवानी से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि मेरे पिता ललित कुमार केशरवानी विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि है। और भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जिला सह संयोजक है। इस कारण उसने मालवाहक में विधायक प्रतिनिधि लिखवा दिया था, लेकिन जब फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो भाजपा नेताओं के फोन आने लगे और बोर्ड को हटाने के लिए कहा तो हमने अब बोर्ड हटा दिया है।


Share

Check Also

दुर्ग,@ शिक्षिका ने ड्राइवर संग रचाई शादी,परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा

Share @ आपस में भिड़े दोनों परिवार…दुर्ग,19 नवम्बर 2024 (ए)। भिलाई के सेक्टर-6 महिला थाने …

Leave a Reply