- शिकायत के बाद पीडि़त पर दबाव बनाने पूरा तंत्र हुआ हावी
- प्रार्थी से आरोपी को माफी मंगवा करा…चाहते हैं कुछ लोग मामले का पटाक्षेप
- क्या कुलदीप जैसा अपराधी बनने का मिल रहा है मौका…क्या कुछ लोग एक नया कुलदीप तैयार करने की जुगत में?
- रिजवान को बचाने भाजपा से लेकर धान खरीदी में भ्रष्टाचार की भूमिका निभाने वाले,करने वाले मध्यस्थता करने में जुटे…
- अशफाक के गुर्गे ने बुलेट शोरूम के मालिक को दी थी धमकी…
- अशफ़ाक ने जिस बुलेट शोरूम से खरीदी थी बुलेट उस शोरूम को नहीं किया 6.5 लाख का भुगतान
- जान से मारने व शोरूम जलाने की धमकी देने वाला कोई और नहीं अशफाक का करीबी व सावरावा धान खरीदी प्रभारी रिजवान है…
-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर 19 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज का समय बहुत ही विचित्र हो गया जिसके पास धनबल है वह गलत होगा तो भी उसके लिए लोगों का दयाभाव देखा जाता है, जबकि उस व्यक्ति के लिए दयाभाव नहीं रहता जिसके साथ गलत हुआ रहता है, जिसके साथ गलत हुआ है उसे कमजोर समझ कर दबाने का प्रयास होता है और उससे भी ना बने तो सब एक होकर उसपर दबाव बनाकर शिकायतों को वापस करने का एक षड्यंत्र रचा जाता है, जैसा अभी हाल ही में हुई एक शिकायत मामले में देखा जा रहा है एक बुलेट शोरूम में घुसकर उसके मालिक से गाली गलौज किया जाता है धमकी दिया जाता है कुलदीप बन जाऊंगा मर्डर कर दूंगा शोरूम को आग लगा दूंगा, अब जब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया तब इस मामले में पटाक्षेप की राजनीति होने लगी, यह सब करने वाला कोई और नहीं सावराव का समिति प्रबंधक रिजवान है जो सूरजपुर के सबसे बड़ा ठग अशफाक उल्लाह का गुर्गा है। रिजवान इस समय ओड़गी के भाजपा मंडल अध्यक्ष का काफी खास बताया जा रहा है और समिति का प्रबंधन व धान खरीदी कार्य में प्रभारी बनने का भी प्रायस कर रहा है ऐसा सूत्रों का कहना है। प्रार्थी ने जब से अपने साथ हुई आपबीती को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है तब से लेकर इस मामले को पटाक्षेप करने के लिए धान खरीदी में भ्रष्टाचार करने वाले बड़े-बड़े दिग्गज व कुछ वरिष्ठ रोज प्रार्थी के घर पहुंच कर दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि आपसे रिजवान माफी मांग रहा है आप इसे माफ कर दीजिए।
अब रिजवान को बचाने कई लोग हुए सक्रिय,मामले में माफी दिलाकर बचाने की कवायद
बताया जा रहा है अब बुलेट शोरूम के मालिक को धमकाने वाले रिजवान को बचाने कई लोग सक्रिय हो गए हैं। सभी सक्रिय लोग अलग अलग तरह से बुलेट शोरूम के मालिक को समझा रहे हैं और रिजवान को माफी देने की बात कह रहे हैं। रिजवान जो कुछ दिन पहले बुलेट शोरूम में जाकर कुलदीप की तर्ज पर अपराधी बनने की धमकी दे रहा था वह अब कई लोगों के साथ जिनमें सााधारी दल के लोग हैं बुलेट शोरूम के मालिक पर एक तरह से माफी देने का दबाव भी बनवा रहा है। वैसे जो लोग माफी के लिए बुलेट शोरूम के मालिक से संपर्क कर रहे हैं वह रिजवान को संरक्षण देने के लिए ही ऐसा दबाव बना रहे हैं।
रिजवान को माफी दिलाकर क्या कुलदीप जैसा अपराधी बनाने की जुगत में हैं कुछ लोग?
वैसे रिजवान के पक्ष में आकर उसे माफी दिलाने की जुगत में लगे कुछ लोग जो राजनीति से जुड़े हैं सााधारी दल से जुड़े हैं क्या रिजवान को कुलदीप जैसा ही अपराधी बनाना चाहते हैं क्योंकि कुलदीप के पीछे भी तत्कालीन सााधारी लोग समर्थक थे और उसके गलतियों पर पर्दा डालने वाले थे जिस वजह से वह इस स्तर का अपराध कर सका वहीं रिजवान को जिस तरह अब साा के लोग संरक्षण दे रहे हैं वह भी कुलदीप बनाने में ही रिजवान को लगे हैं यह कहना सोचना गलत नहीं होगा। कुलदीप का मनोबल इसी तरह के संरक्षण की वजह से बढ़ा था जो अब रिजवान को मिल रहा है।