सूरजपुर,@पुलिस का बड़ा एक्शन,पूर्व में कबाड़ का धंधा करने वालो को दो टूक, कबाड़ का धंधा करें बंद अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

Share


सूरजपुर,18 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद से ही मजबूत एवं विश्वसनीय पुलिसिंग की मुहिम प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम अवैध कारोबार को सख्ती से बंद कराने मातहतों को कड़े निर्देश दिए और उसे सुनिश्चित कराने की दिशा में गंभीरतापूर्वक निगरानी में लगे हुए है। बीते दिवस जिले की पुलिस का एक बड़ा एक्शन देखा गया जिसमें थाना-चौकी की पुलिस कबाडि़यों के यहां दबिश लेने में लगी रही। दिनभर अभियान चलाकर कबाडि़यों के घरों और गोदामों में जाकर देखा कि कबाड़ी फिर से तो अपना काम प्रारंभ तो नहीं कर दिए है, वर्तमान में किस प्रकार के काम कर रहे है। पुलिस ने पहले कबाड़ का व्यवसाय करने वालों को सख्त हिदायत दी है कि कबाड़ का धंधा बंद कर दे वरना कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जीवन निर्वाह के लिए कबाड़ का धंधा के अलावा कोई अन्य व्यवसाय कर ले। पहले ही एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने थाना प्रभारियों को कड़े स्वर में अवैध कार्यो पर शत प्रतिशत लगाम लगाने की हिदायत दी थी और सख्त लहजे में कहा था कि अवैध कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। एसएसपी की पदस्थापना के बाद से ही पुलिस सक्रिय दिखाई पड़ रही है और लगातार बेहतर पुलिसिंग करने में लगी हुई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply