मुंबई@ रेलवे के डीआरएम को 25 लाख रूपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Share

मुंबई,18 नवम्बर 2024 (ए)। सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में रेलवे के उच्च अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने ईस्ट-कोस्ट रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद को एक निजी कंपनी के मालिक से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पेनाल्टी कम करने के एवज में ली रिश्वत
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सौरभ प्रसाद को मुंबई में गिरफ्तार किया गया। विशाखापत्तनम में वाल्टेयर मंडल के रेलवे प्रबंधक के पद पर तैनात भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1991 बैच के अधिकारी प्रसाद कथित तौर पर पूर्वी तटीय रेलवे द्वारा दिए गए ठेकों में खराब प्रदर्शन के लिए जुर्माना कम करने और 3.17 करोड़ रुपये के बिलों के भुगतान के बदले में मुंबई स्थित डी. एन. मार्केटिंग के मालिक सानिल राठौड़ से रिश्वत ले रहे थे।
फर्म के मालिक भी गिरफ्तार
बताया गया कि ये ठेके डीएन मार्केटिंग और पुणे स्थित एचआरके सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किए थे, जिसका नियंत्रण आनंद भगत के पास था। सीबीआई ने कहा कि उसने राठौड़ और भगत को भी गिरफ्तार किया है।
11 जगह ली गई तलाशी
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, गिरफ्तारियों के बाद सीबीआई ने मुंबई, विशाखापत्तनम, पुणे, वडोदरा और कोलकाता में 11 स्थानों पर छापे मारे। डीआरएम प्रसाद के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी रविवार को भी जारी रही, क्योंकि तीन अलमारियां बंद थीं और चाबियां उपलब्ध नहीं थीं।


Share

Check Also

भोपाल,@ भाजयुमो नेता ने रेप केस के बाद पद से दिया इस्तीफा

Share @ इधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पीçड़ड़ता की पहचान उजागर करने का लगाया आरोपभोपाल,18 …

Leave a Reply