Breaking News

नई दिल्ली@ चुनाव से पहले 1082 करोड़ कैश,शराब,ड्रग्स जब्त

Share

@ महाराष्ट्र-झारखंड में थमा चुनाव प्रचार…
@ चुनाव आयोग ने खोला कच्चा चिट्ठा…
@ महाराष्ट्र और झारखंड में 2019 की तुलना में सात गुना अधिक…
@ महाराष्ट्र व झारखंड में 2019 की तुलना में सात गुना अधिक जब्ती…
@ अधिकारी अगले दो दिनों तक प्रलोभनों पर रखेंगे कड़ी निगरानी…
@ राजस्थान के नागौर जिले में शराब की बड़ी खेप भी पकड़ी गई…
नई दिल्ली18 नवम्बर 2024 (ए)।
महाराष्ट्र और झारखंड में 20 नवंबर को मतदान है। 14 अन्य राज्यों की कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुए हैं। इस दौरान चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि प्रवर्तन एजेंसियों ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी,शराब,ड्रग्स और मुफ्त उपहार जब्त किए हैं।
महाराष्ट्र और झारखंड में कुल 858 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। यह आंकड़ा 2019 विधानसभा चुनाव की तुलना में सात गुना अधिक है। 2019 में चुनाव के वक्त महाराष्ट्र में 103.61 और झारखंड में 18.76 करोड़ की
जब्ती की गई थी।
दो दिनों तक कड़ाई का निर्देश
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों, केंद्रीय पर्यवेक्षकों और पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनावों में धनबल की भूमिका पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। अगले दो दिनों तक कड़ी निगरानी रखने को भी कहा गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक जीप से 3.70 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। बुलढाणा जिले के जामोद एसी में 4.51 करोड़ रुपये का 4500 किलोग्राम गांजा तब्त किया गया। रायगढ़ में 5.20 करोड़ रुपये की चांदी की छड़ें भी मिलीं।
राजस्थान में शराब की खेप बरामद
चुनाव आयोग की सख्ती की वजह से कई स्थानों पर भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई। राजस्थान के नागौर में शराब के 449 कार्टून को पकड़ा गया। शराब की इस खेप को आलू के पीछे छिपाया गया था। आयोग का कहना है कि कड़ी निगरानी की वजह से ही जब्ती में इजाफा हुआ है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान है। इसी दिन झारखंड की बाकी सीटों पर वोटिंग होगी। झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था। 23 नवंबर को मतगणना होगी।
महाराष्ट्र में वोटरों को ऐसे लुभाया गया
आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में वोटरों को लुभाने के लिए सबसे अधिक 282 करोड़ रुपये का कीमती मेटल से बने विभिन्न तरह के सामान पकड़े गए। दूसरे नंबर पर यहां 153 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई। जो वोटरों को बांटने या उन्हें किसी भी तरह से लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी।
81 करोड़ रुपये के गिफ्ट पकड़े गए
तीसरे नंबर पर करीब 81 करोड़ रुपये के गिफ्ट पकड़े गए। इसी तरह से झारखंड में सबसे अधिक 152 करोड़ रुपये के गिफ्ट पकड़े गए। दूसरे और तीसरे नंबर पर करीब 15-15 करोड़ रुपये की नकदी और ड्रग्स जब्त की गई। उपचुनावों के लिए भी सबसे अधिक 121 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के गिफ्ट आइटम पकड़े गए।
झारखंड में अवैध खनन सामग्री जब्त
झारखंड में भी पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अधिक जब्ती की गई है। मगर इस बार चुनाव आयोग का अधिक फोकस अवैध खनन पर था। नतीजा यह हु कि प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध खनन सामग्री और मशीनों को जब्त किया। साहिबगंज जिले के राजमहल में 2.26 करोड़ रुपये की अवैध खनन सामग्री जब्त की गई। पड़ोसी राज्यों से आने वाली नशे की खेप पर भी प्रवर्तन एजेंसियों की निगाह थी। डाल्टनगंज में 687 किलोग्राम पोस्ता भूसा और हजारीबाग में 48.18 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply