बीजापुर@ बीजापुर में वनरक्षक भर्ती में अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Share

पत्रकारों को भी दी चुनौती
बीजापुर,17 नवम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया में नियमों की अवहेलना किए जाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन में तय नियमों का पालन नहीं किया और परीक्षा के दौरान गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं।
सभी विभागीय नियमों के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच, प्राकृतिक रोशनी में ही आयोजित की जानी चाहिए। लेकिन अधिकारियों द्वारा रात में या कृत्रिम रोशनी में परीक्षा कराई। साथ ही, शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बहुउद्देशीय कार्ड का प्रारूप भी निर्धारित किया गया था, जिसे भी लागू नहीं किया गया।
मामले में इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक संदीप बलगा पर आरोप हैं कि उन्होंने पत्रकारों को कवरेज करने से रोका और गड़बड़ी की खबरों को दबाने का प्रयास किया। एसडीओ मनोज बघेल, एसडीओ प्रकाश नेताम और वनकर्मी राजूराम वाचम ने भी प्रेसक्लब अध्यक्ष और पत्रकारों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।उपनिदेशक संदीप बलगा ने पत्रकारों को चुनौती देते हुए कहा, जो लिखना है लिखो, हम देख लेंगे। अधिकारी के इस अपमानजनक रवैये से पत्रकारों में नाराजगी व्याप्त है और उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है।
वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में उठ रही इन गंभीर सवालों को लेकर अब जिला प्रशासन से जांच की मांग की जा रही है, ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।


Share

Check Also

लखनपुर,@विधायक राजेश अग्रवाल ने लहपटरा और निमहा धान उपार्जन केंद्र में धानखरीदी का किया शुभारंभ

Share लखनपुर,18 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड …

Leave a Reply