अंबिकापुर,@7 दिवसीय शिविर में दी गई योग की जानकारी

Share


अंबिकापुर,17 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)।12 कुण्डीय विश्व कल्याणार्थ एवं पतंजलि योगपीठ द्वारा 11 से 17 नवंबर तक प्रातः 5.30 से 7 बजे तक योग सात दिवसीय योग विज्ञान शिविर राइस मिल रोड नमना कला अंबिकापुर समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे स्वामी नरेंद्र देव स्वामी अशोकानंद, आचार्य निरंजन, आचार्य अमर के योगिग जागिंग के बारह अभ्यास, सूर्य नमस्कार, विभिन्न आसन, प्राणायाम, प्रेरणा दायक गीतों के साथ कराया गया, दोपहर में चिकित्सा परामर्श आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर से लगभग सौ लोगों का इस इलाज किया गया। कार्यक्रम में कौशलेंद्र पांडे ने कहा इस तरह का आयोजन होता रहना चाहिए पतंजलि संस्था का कार्य सराहनीय है, द्वितेद्र मिश्रा के द्वारा कहा गया कि मेरा स्वस्थ सात दिनों में योग शिविर में भाग लेने से सुधर गया स्वामी जी के द्वारा बताई गई बातों से जीवन जीने का उद्देश्य मिला मैं हमेशा कहीं भी कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा मैं यथा शक्ति मदद करता रहूंगा, मंजूषा भगत ने कहा कि मैं हमेशा योग करती हूं संस्था में निरंतर सहयोग प्रदान करती हूं, प्रमोद चौधरी के द्वारा कहा गया कि योग के बगैर कोई कार्य संभव नहीं हो सकता अगर आप अपना अथवा समाज देश का विकास चाहते है तो योग करना होगा,भगत साहब के द्वारा कहा गया कि पतंजलि संस्था द्वारा स्कूल कालेजों में योग के माध्यम से जीवन प्रबन्धन एवं राष्ट्र आराधन कार्य जो चल रहा है उसे ग्रामीण क्षेत्रों करने की आवश्यकता है क्योंकि गांव के लोग बीमार हो रहे हैं और हमसे अलग हो रहे हैं उन्हें योग के माध्यम से जोडऩे की आवश्यकता है


Share

Check Also

लखनपुर,@प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ कार्यक्रम

Share लखनपुर,18 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। भारत सरकार के द्वारा चलाऐ जा रहे आवास योजना शहरी …

Leave a Reply