खड़गवां @ग्राम पंचायत में खुलेआम निर्माण कार्यों में किया जा रहा है भ्रष्टाचार

Share

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां 16 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत खड़गवां को निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए यहां क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में ठेकेदारों के द्वारा काफी अच्छे निर्माण कार्यों में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार किया गया है ऐसा ही एक और मामला ग्राम पंचायत लकडापारा चेकर टाइल्स सड़क निर्माण कार्य हैं जो चेकर टाइल्स सड़क निर्माण कार्य गुणवाा और घटिया निर्माण को खुलेआम दे रहे हैं चैलेंज
ग्राम पंचायत लकड़ा पारा में पंचायत भवन के बगल से चेकर स्टाइल्स सडक का निर्माण कार्य महज़ 15 से 20 दिन पहले ही नवनिर्मित किया गया है जो मुख्य मार्ग से बनाया गया है। जिसे देखने में तो सी सी सड़क के रूप में दिखाई देता है मगर सड़क का निर्माण कार्य चेकर टाईल्स से किया गया है। जनपद पंचायत के स्थानीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की इस चेकर टाइल्स सड़क का निर्माण कार्य कोई देवाडाड के बड़े दबंग नेता एवं ठेकेदार के द्वारा कराया गया है जबकि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत लकडापारा है इस ठेकेदार ने चेकर टाईल्स सड़क निर्माण कार्य में टूटे-फूटे टाइल्स को यहां लगाकर ऊपर से प्लास्टर कर दिया गया है जिससे ये टूटी फूटी टाइल्स ना दिख सके और चेकर टाईल्स सड़क के साइड सोल्डर के निर्माण कार्य को भी पूर्णतः घटिया और गुणवाा विहीन किया गया है जैसे लिपाई किया हो 7 इस चेकर टाईल्स सड़क निर्माण कार्य में
घटिया स्तर के चेकर स्टाइल्स का उपयोग किया गया है, एवं हाथ की तोडी हुई गिट्टी का उपयोग कर चेकर टाइल्स सड़क का निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया गया है। जबकि सडक पर कई जगह टूटे एवं गले हुए टाइल्स नजर आ जाएंगे सड़क का निर्माण हुए महज चंद दिन हुए हैं और सड़क जगह जगह टूटने लगी। सबसे ग़ौर करने वाली बात यह है कि निर्माण कार्य पूर्ण हो के बाद भी जानकारी देने वाला सूचना पटल पर कोई किसी प्रकार की निर्माण संबंधित जानकारी अंकित नहीं है।
क्या निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत या ठेकेदार इसकी जानकारी ग्रामीणों को देना नहीं चाहता है ऐसा इस जनपद पंचायत खड़गवां में निर्माण कार्य पूरा हो जाने और निर्माण कार्य का पैसा निकल जाने के बाद सूचना पटल में लिपाई पुताई कर निर्माण संबंधित जानकारी अंकित किया जाता है। मनरेगा के तकनीकी सहायक जिन्हें इन निर्माण कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है वह भी अपने कार्य के प्रति गंभीर नजर नहीं आते जिसका प्रमाण निर्माण स्थल पर सूचना पटल ही प्रदर्शित कर रहा है कि तकनीकी सहायक अपने क्षेत्र के निर्माण कार्यों के प्रति कितने जिम्मेदार है।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 50 हजार का घूस मांगते हुए हेड कांस्टेबल का वीडियो हुआ वायरल

Share बिलासपुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। बिलासपुर में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल हो …

Leave a Reply