प्रेम संबंध से नाराज युवक के भाई ने की नृशंस हत्या
कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर,बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर और बेटा मिंटू ठाकुर के रूप में हुई पहचान
अंबिकापुर,16 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के दहेजवार में तीन नरकंकाल मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लव अफेयर से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसमें लापता मां-बेटी और बेटे की हत्या हो गई। आरोपी के भाई का नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था,जिसके कारण वो घर पर पैसे नहीं भेजता था।जिससे नाराज होकर बड़े भाई ने तीनों की हत्या कर दी।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम दहेजवार में बंद फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से लगे धान के खेत में 3 नर कंकाल मिले थे, जिसमें तीन खोपड़ी और बॉडी के अन्य पार्ट्स बरामद हुए। साथ ही साड़ी, सलवार, पैंट और अन्य कपड़ों भी मिले। तीनों की पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर 36 वर्ष, बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर 17 वर्ष और बेटा मिंटू ठाकुर 6 वर्ष के रूप में हुई।
मुख्य आरोपी परसवार, थाना गढ़वा झारखंड निवासी मोख्तार अंसारी आ. सत्तार अंसारी 38 वर्ष का छोटा भाई आरिफ अंसारी कुसमी में रहकर ठेकेदारी का काम करता है। मुख्तार अंसारी झाड़फूंक और खेती-बाड़ी का भी काम करता था। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी मोख्तार अंसारी के पिता को सांप ने काट लिया था, इसके बावजूद छोटा भाई आरिफ पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं भेजता था। इससे मोख्तार अंसारी नाराज था। इसी बात को लेकर मुस्कान और उसके परिवार को मारने की साजिश रची। आरिफ और मुस्कान के बीच प्रेम संबंध की पुष्टि कॉल डिटेल और मोबाइल चैट से हुई है। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि तीनों की हत्या मोख्तार अंसारी ने की है। कौशल्या ठाकुर, मुस्कान और मिंटू ठाकुर को लेकर मोख्तार अंसारी कुसमी से बलरामपुर आया। दहेजवार में जहां कंकाल मिले हैं, उसके पास ही झोपड़ीनुमा घर में तीनों को रखा था। रात में तीनों जब सो गए तो उनकी हत्या कर दिया।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, टीआई लाइन हाजिर
मामले में बलरामपुर पुलिस पर लापरवाही के भी आरोप लग रहे हैं। तीनों की गुमशुदगी कुसमी थाने में दर्ज की गई, लेकिन पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज नहीं किया। सूरजदेव ठाकुर को आरिफ पर तीनों को भगाकर ले जाने का शक था। स्नढ्ढक्र के लिए उसने आवेदन कुसमी थाने सहित मुख्यमंत्री के नाम पर भी दिया था। मामले में नर कंकाल मिलने के बाद शनिवार सुबह कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल पर कार्रवाई की गई। जितेंद्र जायसवाल को पुलिस लाइन बलरामपुर अटैच किया गया है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी संत लाल आयाम को थाना प्रभारी कुसमी बनाया गया है। तीनों शवों की पहचान किए जाने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम ने डीएनए सैंपल एकत्र किया है। टेस्ट के लिए सैंपल रायपुर भेजा जाएगा।