रायपुर,@ सफल उम्मीदवारों हेतु 18 नवंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार

Share

ये 17 दस्तावेज हैं अनिवार्य
रायपुर,15 नवम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के मेन्स में सफल 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। यह साक्षात्कार 18 से 28 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। राज्य सेवा संवर्ग के 242 पदों की भर्ती प्रक्रिया के इस अंतिम चरण में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को 17 दस्तावेजों की पूरी फाइल साथ लानी होगी, जिनकी सत्यापन प्रक्रिया की जाएगी।
समय और पदों की संख्या
पदों की संख्याः-राज्य सेवा संवर्ग के 17 विभागों में 242 पद।
साक्षात्कार तिथिः- 18 से 28 नवंबर 2023।
समयःपहली पालीः- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे,
दूसरी पालीः- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे।
आवश्यक दस्तावेज
इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ 17 दस्तावेज ले जाने होंगे, जिनकी जांच आयोग द्वारा की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को आयोग की निर्देशित समयावधि में आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। इस महत्वपूर्ण चरण के बाद, 242 पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवार ही अंतिम मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर सकेंगे।


Share

Check Also

दुर्ग,@ शिक्षिका ने ड्राइवर संग रचाई शादी,परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा

Share @ आपस में भिड़े दोनों परिवार…दुर्ग,19 नवम्बर 2024 (ए)। भिलाई के सेक्टर-6 महिला थाने …

Leave a Reply