प्रतापपुर@मां विन्ध्वासिनी मंदिर समिति द्वारा आयोजित हुआ भंडारा

Share


प्रतापपुर,15 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज मां विन्ध्वासिनी मंदिर समिति, करंज वार द्वारा सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया, तथा सायला नृत्य के साथ में भारी संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामीणों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दिए, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन मंदिर परिसर में भव्य रूप से हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान मां विन्ध्वासिनी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू ने बताया कि अब इस मंदिर में हर माह दो बार सामूहिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है।
उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर किसी को भगवान के भंडारे का हिस्सा बनने का अवसर मिले। जो भी श्रद्धालु इस भंडारे में भाग लेना चाहते हैं, वे मंदिर समिति से संपर्क कर सकते हैं और आयोजन में शामिल हो सकते हैं।
कन्हैया लाल साहू ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद का सेवन किया और मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की, जिससे पूरे वातावरण में एक दिव्य अनुभूति का माहौल बना रहा। मंदिर समिति से सोमरू दास मानिकपुरी, विक्रम सिंह सरपंच, शिवकुमार मानिकपुरी, रामकुमार पटेल,मोती लाल कुशवाहा, राजेंद्र गुप्ता, प्रमेश किशोर पैकरा, बैजनाथ, सत जीवन दास सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply