धूमधाम से मनाया गया खाटूवाले श्याम बाबा मंदिर का 28 वां वार्षिक महोत्सव
अम्बिकापुर,15 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। हाथों में रंग-बिरंगे आकर्षक निशान लेकर श्रद्धालुओं ने श्याम का नाम लेते हुए शुक्रवार को निशान यात्रा निकाली। शहर के प्रमुख चौक-चौराहे से गुजरते हुए श्याम बाबा के दर पर पहुंचे और उन्हें निशानअर्पित करते हुए सच्चे मन से मनौती मांगते हुए श्याम बाबा की आराधना की।
खाटूवाले श्याम बाबा मंदिर का 28 वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्याम सेवा मंडल द्वारा 5 दिनों तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार को राम मंदिर से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा राम मंदिर से निकलकर जय स्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड, घड़ी चौक, गांधी चौक होते हुए पीजी कॉलेज के सामने स्थित श्यामबाबा के मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान खाटूवाले श्याम बाबा की आकर्षक झांकी निकाली गई। इस दौरान श्याम बाबा की शीश दान वाली झांकी को भी पुष्प से सजाया गया था। शोभायात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। रात को श्याम मंदिर में संकीर्तन व जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। शोभायात्रा के दौरान आकर्षक झांकियां भी निकाली गई थी। राध-कृष्ण क्रेन पर बनाए झूले पर झुल रहे थे। उनके आगे गोपियां नाच रहीं थीं। इसके अलावा अन्य झांकियां निकाली गई थी जो आकर्षण का केन्द्र था। शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्याम सेवा मंडल द्वारा पीजी कॉलेज के सामने स्थित श्याम मंदिर में शोभायात्रा के बाद शाम को खाटूवाले श्याम बाबा का फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर महाआरती भी की गई। इसके बाद श्याम बाबा को 56 भोग व सवामणि भोग व अमृतमय महाप्रसाद का भोग अर्पित किया गया।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से
Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …