कोरिया,@52 परियों का बाजार कोरिया में लगा सजने

Share

कोरिया,14 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। एक बार फिर कोरिया जिले में जुआ का अवैध कारोबार पैर पसारने लगा है, जुआ के शौकीन फिर से 52 परियों का बाजार लगने लगे हैं, बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है और इसमें रोज लाखों के दाव लगा रहे हैं पर बड़ा सवाल यह है कि पुलिस मूकदर्शक कैसे बनी हुई है या तो उसे जानकारी नहीं है या फिर जानकर भी अनजान है? वैसे सूत्रों का मानना है कि पटना थाना क्षेत्र के कूड़ेली, सरभोका, बुढ़ार व तेंदुआ गांव में बड़े पैमाने पर जुआ हो रहा है, कोरिया जिले के जुआ के किंग कहलन वाले ही जुआ का कारोबार संचालित कर रहे हैं, सूत्रों का दावा है कि जुआ फड संचालित करने वाले पुलिस सठ गांठ से ही जुआ का खेल संचालित कर रहे हैं, जिससे पुलिस को भी मुनाफा होने की खबर, जुआ के संचालन में पटना पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है आखिर क्या पटना थाना प्रभारी जुआ के इस अवैध कारोबार से अनजान है या फिर उनकी भी इच्छा के अनुसार यह संचालित हो रहा है? जुआ फड़ दीपावली के पहले से ही चल रहा है बीच में डीएसपी ने तेंदुआ पंचायत में छाप मारा था जिसके बाद कुछ दिनों के लिए जुआ बंद हो गया था पर एक बार फिर से जुआ का कारोबार तेजी से हो रहा है, दूर-दूर से लोग आकर संचालित हो रहे हुए फंड में दाव लगा रहे हैं। कोरिया जिले भले ही चार थाने वाला जिला है पर इसके बावजूद भी यहां पर अवैध कारोबार पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है, ऐसा क्यों है? यह तो संबंधित विभाग को सोचना चाहिए पर इस छोटे से जिले में भी यदि अवैध कारोबार अंकुश नहीं लग पा रहा है तो फिर पूरा प्रदेश में कैसे अंकुश लगेगा? यह भी सरकार के लिए बड़ा सवाल हो सकता है? सरकार की मंशा छोटा जिला बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों अंतिम छोर तक पहुंचाना था, जहां तक वह पहुंच नहीं पाते थे, पर सवाल यह है कि जिला छोटा होने के बाद भी क्या प्रशासनिक अधिकारी के पहुंच से बहुत चीज दूर हैं? क्या इसी वजह से अवैध कारोबार की जड़े खत्म नहीं हो रही? इस समय कोरिया जिले में जुआ फड़ संचालन बहुत तेजी से संचालित हो रहा है, पर अंकुश लगाने वाले हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। पटना थाना क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा इस समय जुआ का खेल संचालित हो रहा है ऐसा सूत्रों का दावा है।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply