सूरजपुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्वस्थ अमला के द्वारा निरंतर समन्वय कर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कोरोना के दिन प्रतिदिन प्रकरण आ रहे हैं । उन्होंने सभी तहसीलदार, पुलिस अमला एवं बीएमओ को समन्वय कर घोषित कंटेंटमेंट जोन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कंटेंटमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस विभाग को कोरोना की गाइडलाइन एवं कंटेंटमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कंटेनमेंट जोन घोषित हुए घरों के सदस्यों के लिए कोरोना टेस्ट करने, मेडिसिन किट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम नागरिकों को बेवजह घर से बाहर ना निकलने का भी आग्रह किया है। कलेक्टर ने जिले में हो रहे खेलकूद, सांस्कृतिक सहित अन्य सामूहिक कार्यक्रम को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं जिससे करोना के संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला प्रशासन, पुलिस अमला, स्वास्थ्य विभाग, बैंकर्स, जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ जुड़े।
कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बैंक प्रबंधक को बैंकों में कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिया है। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर, बेड एवं अन्य मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने वैक्सीन के कार्य को भी निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …