अंबिकापुर@चार निरीक्षकों सहित 10 पुलिसकर्मियों का तबादला

Share

अंबिकापुर,14 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने चार निरीक्षकों सहित 10 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर किया है। थाना मणिपुर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे को थाना प्रभारी अजाक तथा पुलिस कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक प्रदीप जायसवाल को गांधीनगर थाना से हटाकर थाना सीतापुर, निरीक्षक मोरध्वज देशमुख थाना प्रभारी सीतापुर से हटाकर थाना गांधीनगर की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक अशोक शर्मा थाना गांधीनगर से थाना प्रभारी बतौली बनाया गया है। इसी तरह उप निरीक्षक अखिलेश सिंह थाना कोतवाली से थाना प्रभारी मणिपुर, चन्द्र प्रताप तिवारी थाना प्रभारी बतौली से प्रभारी साइबर सेल अंबिकापुर, दिलीप दुबे थाना मणिपुर से थान कोतवाली, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी रक्षिक केन्द्र अंबिकापुर से थाना गांधीनगर, धीरज गुप्ता रक्षित केन्द्र से थाना मणिपुर व अमित पांडेय को रक्षित केन्द्र से रीडर शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पदस्थापना की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply